Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट के साथ मारुति की Vitara Brezza AMT भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

मारुति सुजुकी इंडिया ''एमएसआई'' ने आज अपनी छोटी एसयूवी विटारा ब्रेजा का आटोमैटिक गेयर शिफ्ट (एजीएस) संस्करण पेश किया।

हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट के साथ मारुति की Vitara Brezza AMT भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
X

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने आज अपनी छोटी एसयूवी विटारा ब्रेजा का आटोमैटिक गेयर शिफ्ट (एजीएस) संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी एक्स- शोरूम कीमत 8.54 से 10.49 लाख के बीच रुपये रखी गई है।

कंपनी ने कहा कि एजीएस संस्करण के अलावा ब्रेजा का मैनुअल ट्रांसिशन संस्करण की बिक्री भी जारी रहेगी। ब्रेजा के नए संस्करण में सुरक्षा फीचर्स बढ़ाए गए हैं और आंतरिक और बाहरी हिस्से में भी बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के बाद दिल्ली में चली धूल भरी आंधी, आसमान में छाए काले बाद

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कल्सी ने बयान में कहा कि हमने युवा ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप ब्रेजा को और अधिक आकर्षक बनाया है। अब उनके पास एजीएस का विकल्प है।

इसके अलावा नए मॉडल में हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, दो एयर बैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट प्री- टेंशनर्स जैसे विभिन्न सुरक्षा सुविधाएं भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: बेंगलुरु में बोले राहुल गांधी, पीएम मोदी सिर्फ मेरी और मुख्यमंत्री की बुराई करते हैं बस

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की औसतन हर महीने 12,300 इकाइयां बेचती है। पिछले वित्त वर्ष में उसने 1,48,462 लाख ब्रेजा बेची और बाजार से आने से अब तक इसके लगभग 2.75 लाख इकाइयां बेची गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story