Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मारुति सुजुकी की Swift और Baleno में आई तकनीकी खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाई सभी गाड़ियां

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा वेबसाइट पर Swift और Baleno के यूजर्स के लिए सर्विस कैंपेन शुरू करने का एेलान किया है, इसके साथ ही मारुति सुजुकी अपनी कार के ब्रेक वेक्यूम होज़ में किसी भी बदलाव को लेकर अपने यूजर्स से संपर्क करना शुरू कर दिया है।

मारुति सुजुकी की Swift और Baleno में आई तकनीकी खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाई सभी गाड़ियां
X

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा वेबसाइट पर Swift और Baleno के यूजर्स के लिए सर्विस कैंपेन शुरू करने का एेलान किया है, इसके साथ ही मारुति सुजुकी अपनी कार के ब्रेक वेक्यूम होज़ में किसी भी बदलाव को लेकर अपने यूजर्स से संपर्क करना शुरू कर दिया है।

Swift और Baleno में आई खराबी के चलते कार निर्माता कंपनी 14 मई से अपने डीलरशिप से यूजर्स से संपर्क करना शुरू कर देगी, इस कैपेन के दौरान मारुति सुजुकी Swift और Baleno में किसी खराब पार्ट को रिप्लेस कर देगी।

इन्हें 1 दिसंबर 2017 से 16 मार्च 2018 के बीच तैयार किया गया था और इन यूनिट्स की संख्या 52,686 है।

ये भी पढ़े: Flipkart - Amazon Sale: स्मार्टफोन्स पर मिलेगी भारी छूट, जानें कैसे करें बुक

गौरतालब है कि अगर कंपनी गाड़ी में किसी बदलाव के लिेए खुद इन कारों को वापस बुला रही है तो इसका सीधा मतलब है कि यह सेवा फ्री में दी जाएगी। अगर आप स्विफ्ट या बलेनो के मालिक है और जान्ना चाहते है कि आपकी कार में खराबी तो नहीं है या इसमें तकनीकी बदलाव की जरूरत है या नहीं, तो इस पर जाए https://apps.marutisuzuki.com/information1.aspx.।

इसके अलावा मारुति सुजुकी की चार कार इस वक्त काफी डिमांड पर है, जिसमें स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और विटारा ब्रेजा भी है। पेडिंग ऑर्डर इन चारों कारों का मिलाकर 1,10,000 यूनिट्स से ज्यादा पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ ग्रहाकों को अपनी कारों का इंतजार कर रहे है।

मनीकंट्रोल के अनुसार, कंपनी अपने गुजरात स्थित प्लान्ट में प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी में है, जिससे वेटिंग पीरियड को काफी हद तक कम किया जा सके। नई मारुति Swift को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था और ठीक लॉन्च बाद ही टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में आ गई थी।

लॉन्च के दो महीने के अंदर ही इस नई कार के लिए बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख तक पहुंच गया था।

ये भी पढ़े: वियतनामी कंपनी Mobiistar भारत में जल्द उतारेगा पहला स्मार्टफोन, Xiaomi, VIVO जैसे ब्रांड को देगा कड़ी टक्कर, जानें इसकी कीमत

बता दें कि देश के लोगों को मारुति सुजुकी की गाड़ियां इतनी पसंद है कि कंपनी इस साल अप्रैल के आखिर में 1.72 लाख की यूनिट्स का आकड़ा पार कर लिया था, वहीं दूसरी तरफ मारुति सुजुकी के बाद हुंडई का नंबर आता है, अप्रैल के अंत में केवल 59,744 यूनिट्स की बिक्री की थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story