Marui Suzuki ने अपने गाड़ियों मे की बड़े बदलाव की घोषणा, जोड़ा जाएगा ये स्पेशल फीचर
भारतीय बाजार में मारुति-सुजुकी सबसे विशवसनीय ब्रांड के रूप में जाना जाता है।

देश की सबसे विश्वसनीय कार कंपनी मारुति-सुजुकी ने अपने कारों में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है।
कंपनी ने सोमवार को कहा कि स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन प्रणाली वाले उसके मॉडल अब एंड्रायड ऑटो प्रौद्योगिकी से लैस होंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट प्रणाली से सज्जित अपने सभी माडलों में एंड्रायड ऑटो को जोड़ा जाएगा।
इस तरह से इन कारों को डिजिटल टेक्नोलॉजी से लैस करने में सहायता मिलेगी।
इन मॉडलों में किया जाएगा बदलाव
इन मॉडलों में मारुति सुजुकी S-Cross (Alfa & Zeta), Ciaz (Alfa), Baleno (Alfa), Iginis (Alfa), Vitara Breeza (Z plus), Artiga (Z plus) व Desire (Z plus) है।
एंड्रायड ऑटो एक डिजिटल माध्यम है जिसके जरिए एंड्रॉयड फोन को कार की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट प्रणाली से जोड़ा जा सकेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App