Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Maruti Suzuki से जुड़े हर सवालों के जवाब मिलेंगे यहां

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी गाड़ियों के लिए जितनी फेमस है साथ ही उतनी अपनी सर्विस के लिए भी है। इसके साथ ही मारुति जापानी कंपनी सुजुकी के साथ मिलकर कार का निर्माण करती है और जापान की बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी मारुति की सहायक कंपनी है।

Maruti Suzuki से जुड़े हर सवालों के जवाब मिलेंगे यहां
X

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी गाड़ियों के लिए जितनी फेमस है साथ ही उतनी अपनी सर्विस के लिए भी है। इसके साथ ही मारुति जापानी कंपनी सुजुकी के साथ मिलकर कार का निर्माण करती है और जापान की बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी मारुति की सहायक कंपनी है।

साथ ही मारुति सुजुकी ने अपने ग्रहाकों के लिए सस्ती गाड़ियां भी बनाई है और साथ ही प्रिमियम ग्रहाकों के लिए प्रिमियम गाड़िया भी पेश की है। मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की मदद से पूरी कार मार्केट में कब्जा किया हुआ है।

ये भी पढ़े: Vivo Z10 Price and Specification: वीवो के इस शानदार फोन में है जानदार फीचर्स

मारुति ने हैचबैक सेंगमेंट में ए स्टार, स्विफ्ट, वैगन आर, ज़ेन जैसी गाड़ियां बनाई है और सिडान में डिज़ायर, किज़ाषी (Kizashi) जैसी शानदार गाड़ियां पेश की है।

वहीं दूसरी तरफ लोगों ने मारुति सुजुकी के लिए सवाल किए है। जिसमें कई तरह के सवाल है, आज हम आपको उन सवालों की जानकारी देंगे। कई लोगों ने यह पूछा है कि मारुति सुजुकी का सर्विस सेंटर कहा है, तो हम आपको बता दें कि 1800 102 1800 मारुति सुजुकी का सर्विस सेंटर का नंबर।

जहां आप आसानी से मारुति सुजुकी से संपर्क कर सकते है। वहीं कुछ लोगों ने जानने की कोशिश की है कि मारुति सुजुकी के भोपाल में पार्ट्स के शोरुम कहा है, आपको बता है कि-

My Car Bhopal Pvt Ltd Maruti Suzuki

Address: B-1, B D A Colony, Koh-e-fiza, Bhopal, Madhya Pradesh 462001

Hours: Open ⋅ Closes 7PM

Phone: 0755 402 2999

Maruti Car Care

Address: 5c, Indrapuri, Krishna Apartment, M P Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462011

Hours: Open now

Maruti Suzuki Workshop - My Car Bhopal Pvt. Ltd.

Address: 189 NH-12, Hoshangabad Road, Jinsi, Bhopal, Madhya Pradesh 462008

Hours: Open now ·

Phone: 0755 302 3300

यहां जाकर आप अपनी कार के पार्ट्स को खरीद सकते है और यही सही भी करवा सकते है।

लोगों को यह भी पता होना चाहिए कि मारुति सुजुकी के सबसे बड़े कारखाने कहा है और आज हम आपको बताते है कि यह कारखाने मानेसर और गुड़गांव में है। कई लोगों ने तो यह तक पूछ लिया है कि क्या मारुति सुजुकी 800 लेह लादाक तक जा सकती है या नहीं, तो हम आपको बता दें कि यह कार लेह लद्दाख तक नहीं जा सकती है।

ये भी पढ़े: 7 हजार के ये स्मर्टफोन्स देंगे महंगे स्मार्टफोन्स को टक्कर, जानें इसके स्पेसिफिकेशन्स

कई लोगों ने यह भी जानने की कोशिश की है कि मारुति सुजुकी किस चीज में विशेषज्ञ है, तो हम बता दें कि मारुति सुजुकी कार बनाने में विशेषज्ञ है, क्योंकि कंपनी अभी तक बजट वाली शानदार कार का निर्माण किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story