Maruti Suzuki की Baleno का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, प्री-बुकिंग हुई शुरू
भारत की दिग्गज कार निर्मता कंपनी Maruti ने ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी कार के जरिए दबदबा बना रखा है। वहीं दूसरी तरफ देश की आधी से ज्यादा आबादी मारुति की ही कार को पसंद करते है और ज्यादातर घरों में मारुति की ही कार देखने को मिलती है।

भारत की दिग्गज कार निर्मता कंपनी Maruti ने ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी कार के जरिए दबदबा बना रखा है। वहीं दूसरी तरफ देश की आधी से ज्यादा आबादी मारुति की ही कार को पसंद करते है और ज्यादातर घरों में मारुति की ही कार देखने को मिलती है।
इस कड़ी में मारुति की Baleno ने लॉन्च होते ही मार्केट में धमाल मचा दिया था और अब भी लोग इस कार को बहुत पसंद करते है। इसके साथ ही मारुति की Baleno के फेसलिफ्ट वर्जन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। आइए जानते है इसके बारे में.....
Realme 2 की बंपर सेल आज शुरू, मिलेगा डिस्काउंट और ऑफर्स, जानें कीमत से लेकर फीचर
रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि Maruti की बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन 27 जनवरी 2019 को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके लिए मारुति के नेक्सा डिलर्स ने भी फेसलिफ्ट वर्जन के लिए 11,000 से लेकर 21,000 रुपए तक से प्री-बुकिंग कर सकते है। फरवरी में कार की डिलीवरी भी कर दी जाएगी।
मारुति की Baleno फेसलिफ्ट वर्जन की फोटो भी लीक हुई थी, जिसमें कंपनी ने इस कार में कई चीजों को चेंज किया था। लीक फोटो के अनुसार, मारुति ने इस कार के फ्रंट बंपर को नया और स्पोर्टी लुक दिया है और साथ ही बड़े एयर डैम भी दिेए है।
Maruti Baleno फीचर
मारुति ने इस कार में नए एलॉय वील्स दिए है और साथ ही कई छोटे चेंजिस भी किए है। साथ ही मारुति ने इस कार में शार्क फिन एंटिना के साथ क्रूस कंट्रोल मोड सिस्टम भी दे सकती है।
मारुति Baleno में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.3 लीटर डिजल इंजन दे सकती है और इसका पेट्रोल इंजन 75 पीएस के साथ 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं मारुति ने इस कार में ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
Microsoft ने किया खुलासा, Windows 7 का सपोर्ट हो जाएगा बंद, जानें वजह
मारुति Baleno की कीमत की बात करें तो मारुति ने इस कार की कीमत करीब 5.38 लाख रुपए से लेकर 8.50 लाख रुपए है। बता दें कि कंपनी ने इस कार को 2015 में लॉन्च किया था और इसके बाद से ही मारुति ने अपनी इस कार से हुंडई आई20 के साथ होंडा जैज्स को कड़ी टक्कर दी थी। मारुति बलेनो की सेल अब बढ़ती जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Maruti Suzuki Baleno Maruti Suzuki Baleno 2019 Maruti Suzuki Baleno Baleno facelift launch date Maruti Suzuki Baleno facelift bookings open 2019 Maruti Suzuki Baleno facelift booking amount Maruti Suzuki Baleno facelift launch in India 2019 Maruti Suzuki Baleno facelift spy photos Suzuki Baleno facelift images Maruti Suzuki Baleno facelift safety features upcoming hatchbacks Hatchback baleno on road price baleno estate wagon r 2019 price in india maruti baleno estate new baleno facelift 201