Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Maruti की नई दमदार कार Ertiga हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

एचडीएन मोटर्स टाटीबंध में शुक्रवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की नई एर्टिगा लॉन्च की गई, जिसका अनावरण विजय दम्मानी, जगदीश झवार और नरेंद्र दुग्गड़ ने किया।

Maruti की नई दमदार कार Ertiga हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
X

एचडीएन मोटर्स टाटीबंध में शुक्रवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की नई एर्टिगा लॉन्च की गई, जिसका अनावरण विजय दम्मानी, जगदीश झवार और नरेंद्र दुग्गड़ ने किया।

ये भी पढ़े: Xiaomi एमआई 5, एमआई 4 और रेडमी नोट 3 में नहीं देगा मीयूआई अपडेट, जानें इसके बारे में

एचडीएन मोटर्स जिसे आल इंडिया बेस्ट अवार्डेड शोरूम के रूप में सम्मानित किया गया है। इस शोरूम को मारुति एरीना के नए विज्ञापन में वरुण धवन के साथ आल इंडिया में प्रस्तुत किया गया है।

लॉन्च के दौरान मारूति कंपनी से दीपेन जैन, डायरेक्टर विनय नाथानी और उनके पुत्र विवेक और वरुण नाथानी उपस्थित रहे।

नई मारूति एर्टिगा की विशेषत में प्रमुख रूप से प्रीमियम लुक के अलावा लम्बाई चौड़ाई और ऊंचाई को बढ़ाया गया है जिससे पीछे की और बैठने वालों को ज्यादा स्पेस एवं आराम मिल सके।

डिज़ाइन की बात करें तो इसका फ्रंट में ग्रिल, प्रोजेक्टेड हेडलैंप के अलावा काफी बदलाव किया गया है जो इसे एक बोल्ड लुक देता है | साइड लुक में बोल्ड करैक्टर लाइन, फ्लोटिंग रूफ आदि अनेक बदलाव किए गए हैं।

ये भी पढ़े: अब आप भी बिना पैसे दिए ओपन कर सकते है Mi Store, बस करना होगा यह काम

इंटीरियर की बात करें तो एप्पल कार प्ले के साथ 6.8 इंच टच स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम दिया गया हैं, बोतल होल्डर में एसी वेंट इसका एक यूनिक फीचर हैं। सेफ्टी की बात करें तो ड्यूल एयर बैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर एक स्टैण्डर्ड फीचर सभी वेरिएंट में दिया हैं|

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story