JIO का मकर संक्रांति धमाका ऑफर, जारी किया सबसे सस्ता प्लान
भारत में रिलायंस जियो के आने के बाद से ही डेटा की खपत तेजी से बढ़ गर्ई है। इसके साथ ही देश की आधी से ज्यादा आबादी इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करने लगी है, ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि जियो ने सस्ते डेटा प्लान पेश किए है।

मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने धमाकेदार ऑफर जारी किया है, भारत में रिलायंस जियो के आने के बाद से ही डेटा की खपत तेजी से बढ़ गर्ई है। इसके साथ ही देश की आधी से ज्यादा आबादी इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करने लगी है, ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि जियो ने सस्ते डेटा प्लान पेश किए है।जियो को टक्कर देने के लिए अब मैदान में वोडाफोन और एयरटेल जैसी कंपनियों ने भी अपने सस्ते डेटा प्लान पेश किए है। आज हम आपको जियो के डेटा प्लान के बारे में बताएंगे। आइए जानते है इसके बारे में...
रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Honor View 20 की कीमत का खुला राज, जानें स्पेसिफिकेशन
Jio Recharge Plan
1. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 98 रुपए का डेटा पैक ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को सिर्फ 2 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रही है और जियो ऐप्स की सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
2. जियो ने यूजर्स के लिए 52 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 0.15 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सर्विस भी दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 7 दिनों की है।
3. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रही है।
4. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 449 रुपए में पेश किया है। कंपनी प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 91 दिनों की है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रही है।
WhatsApp यूजर्स की पर्सनल चैट दुसरे फोन पर हो रहे है एक्सिस, जानें सब कुछ
5. कंपनी ने इस प्लान को खास तौर पर क्रिकेट लवर्स के लिए पेश किया है। इस प्लान की कीमत 251 रुपए है। कंपनी इस प्लान के तहत प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है और इसकी वैधता सिर्फ 51 दिन है। लेकिन इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ एसएमएस की सुविधा नहीं दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Makar Sankranti Jio Reliance Jio Best Prepaid Plans Best Jio prepaid Data Plans Cheapest Data Plans Jio Reliance Jio prepaid Plans Best Jio prepaid Data Plans jio plans Best airtel prepaid plans best cost per GB Jio Plans jio plans info jio plans chart jio plans offers jio plans after 3 months prepaid jio plans cashback offers jio plans add on packs jio plans all india jio plans broadband jio billing plans Technology Telecom News India News Haribhumi News Haribhoomi बेस्ट प्रीपेड