Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Mahindra XUV 300 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

देश की सबसे दमदार और लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी Mahindra लंबे समय के बाद अपनी सबसे दमदार एसयूवी कार Mahindra XUV 300 को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Mahindra XUV 300 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
X

देश की सबसे दमदार और लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी Mahindra लंबे समय के बाद अपनी सबसे दमदार एसयूवी कार Mahindra XUV 300 को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Mahindra ने इस कार में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इस एसयूवी को खास बनाते हैं। महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी Mahindra XUV 300 को पेट्रोल और डीजल वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 7,90,000 रुपए से शुरू है।

अब आप भी खरीद सकते है iPhone XR, मिल रहा है 5,000 रुपए से ज्यादा डिस्काउंट, जानें फीचर्स

साथ ही महिंद्रा ने इस कार को 6 कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है। महींद्रा ने एक्सयूवी 300 को कई वेरियंट में पेश किया है, जिसमें डब्लू 4, डब्लू 6 और डब्लू 8 वेरियंट शामिल है।

Mahindra XUV 300 की कीमत

Mahindra XUV 300 के W4 की कीमत

कंपनी इस एसयूवी के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 7,90,000 रुपए रखी है। डीजल वेरियंट की कीमत 8,49,000 रुपए रखी है।

Mahindra XUV 300 के W6 की कीमत

कंपनी ने एसयूवी के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 8,76,000 रुपए रखी है और डीजल वेरियंट की कीमत 9,30,000 रुपए रखी है।

Mahindra XUV 300 के W8 की कीमत

कंपनी ने इस एसयूवी के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 10,25,000 रुपए रखी है। डीजल वेरियंट की कीमत 10,80,000 रुपए रखी है।

Mahindra XUV 300 का इंजन

Mahindra XUV 300 में कंपनी ने 1.5 लीटर का पेट्रोल डीजल इंजन दिया है, जो कि 117 एचपी के साथ 300 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, कंपनी ने इस एसयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 110 एचपी की ताकत के साथ 200 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

साथ ही कंपनी ने इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है।

Mahindra XUV 300 के फीचर

1. कंपनी ने इस कार में इलेक्ट्रिक विंग मिरर्स, टेलगेट रिलीज, गियरशिफ्ट, इंडिकेटर, मल्टी मोड स्टीयरिंग दिया है।

2. महिंद्रा ने एसयूवी में 16 इंच के स्टील वील्ज, पैसेंजर एयरबैग डीएक्टिवेशन स्विच समेत एयरबैग्स, ईबीडी, कॉर्निंग ब्रेकिंग कंट्रोल, एलईडी टेली लैम्प्स दिए है।

3. महिंद्रा ने इस कार में ISOFIX चाइल्ड सीट ऐंकर्स, स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट, स्टोरेज समेत फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, टायर पोजिशन डिस्प्ले और फ्रंट व रियर पावर विंडो दिए है।

4. महिंद्रा ने इसके डीजल वेरियंट में ब्लूटूथ, एयूएक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी समेत ऑडियो सिस्टम और 4 स्पीकर दिए है।

Xiaomi को हुआ बड़ा फायदा, Redmi Note 7 के एक महीने में 10 लाख यूनिट्स की हुई सेल

5. महिंद्रा ने इस एसयूवी में एयूएक्स-इन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ब्लूसेंस ऐप, चार स्पीकर, रिमोट की, वील कैप, रूफ रेल्स, हाइ माउंटेड स्टॉप लैम्प समेत रियर स्पॉइलर और फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स दिए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story