महिन्द्रा की नई ''स्कॉर्पियो'' की तस्वीरें हुई वायरल, तस्वीरों में देखें कार का एकदम नया लुक
इन वायरल तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस नई ''स्कॉर्पियो'' के डिजाइन में बहुत बदलाव किया गया है।

भारतीय बाजार में 'स्कॉर्पियो' और 'एक्सयूवी 500' जैसी SUV से धूम मचाने वाली कंपनी 'महिन्द्रा एंड महिन्द्रा' अब एक नया 'स्कार्पियो' इसी महीने लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च होने से पहले ही इस 'स्कॉर्पियो' की कुछ तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है। 'महिन्द्रा एंड महिन्द्रा' की ये नई 'स्कॉर्पियो' 14 नवंबर को भारतीय बाजार में उतार रही है।
यह भी पढ़ें- बीएमडब्ल्यू ने की दो नई बाइक लॉन्च, ये है फीचर्स
गौरतलब है कि इस नई 'स्कॉर्पियो' को कंपनी दशहरा-दिवाली के समय से ही बाजार में उतारने की बात कर रही थी। नई 'स्कॉर्पियो' के फ्रंट ग्रील में बडा बदलाव किया गया है। साथ ही इसके इंटीरियर एवं एक्सटीरियर डिजाइन में भी बदलाव किया गया।
आगे के स्लाइडों में देखें वायरल तस्वीरें और जानें फीचर्स
अभी त्योहारी सीज़न में कंपनी ने इस कार का प्रमोशनल विडियो जारी किया था। ये रहा इस कार का विडियो, जिसे कंपनी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया गया है।
May this Diwali mark the beginning of new #adventures! #Scorpio pic.twitter.com/4NJIu0cJt1
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) October 18, 2017
यह भी पढ़ें- जियो का रिचार्ज खत्म हो गया? अब इन रिचार्जों पर मिलेगा कैशबैक
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड की गलतियां एक क्लिक में करें ठीक, ये है तरीका
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App