खुशखबरी: अब LPG ग्राहकों को आसानी से मिल सकता है 50 लाख रुपये तक का बीमा, जानें पूरा प्रोसेस
भारत में आज के समय में ज्यादातर घरों में LPG के जरिए खाना बन रहा है। वहीं किसी के घर में भारत गैस का एलपीजी कनेक्शन है, तो दूसरी तरफ किसी के यहां इंडियन गैस का कनेक्शन है।

भारत में आज के समय में ज्यादातर घरों में LPG के जरिए खाना बन रहा है। वहीं किसी के घर में भारत गैस का एलपीजी कनेक्शन है, तो दूसरी तरफ किसी के यहां इंडियन गैस का कनेक्शन है।
लेकिन क्या हमारे रीडर्स जानते हैं कि अगर किसी के घर में रसोई गैस का कनेक्शन है, तो उनको 50 लाख रुपए का बीमा आसानी से मिल सकता है। खास बात यह है कि पिछले 25 सालों से किसी ने भी एलपीजी बीमा के लिए क्लेम नहीं किया है।
2019 में Google Plus होगा बंद, 5.2 करोड़ यूजर्स का डाटा होगा प्रभावित, जानें वजह
आइए जानते हैं कि कैसे लोग एलपीजी लाइफ इंश्योरेंस के लिए एप्लाई कर सकते है....
सबसे पहले लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि एलपीजी इंश्योरेंस एक दुर्घटना बीमा है और इसके लिए लोगों को कोई अलग से भुगतान नहीं करना होगा। क्योंकि यह बीमा पब्लिक लायबिलिटी पॉलिसी के तहत पेश किया गया है।
सभी एलपीजी कंपनियां यूनाइटेड इंश्योंरेंस कंपनी लिमिटेड में अपने ग्राहकों का इंश्योरेंस करवाती हैं। अब अगर किसी भी के साथ सिलेंडर में किसी कारण ब्लास्ट हो जाता है, तो गैस कंपनियां नियम के अनुसार बीमा देगी। कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर में ब्लास्ट की भी कई कैटेगरी बनाई हैं, जिसे कैटेगरी के हिसाब से इंश्योरेंश दिया जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 25 सालों से किसी भी व्यक्ति ने बीमा के लिए दावा नहीं किया है। एलपीजी सिलेंडर से ब्लास्ट होने पर ज्यादातर 50 लाख रुपए तक का बीमा दिया जाता है।
अगर किसी कारण एलपीजी सिलेंडर के ब्लास्ट में किसी की मौत हो जाती है, तो गैस कंपनी हर एक व्यक्ति की मौत पर 5 लाख रुपए देती है।
वहीं अगर किसी व्यक्ति गैस सिलेंडर ब्लास्ट में घायल हो जाता है, तो उसके इलाज के लिए ज्यादातर 15 लाख रुपए देती है। गैस कंपनियां तुरंत ही 25 हजार रुपए देती हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर धमाके में किसी की संपत्ति को नुकसान होता है, तो इसके लिए कंपनी प्रॉपर्टी के हिसाब से 1 लाख रुपए देगी।
ऐसे करें एप्लाई
अगर किसी भी वजह से गैस सिलेंडर से हादसा हो जाता है, तो सबसे पहले लोगों को स्थानीय पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी। इसके बाद अपनी गैस डिस्ट्रीब्यूटर को पुलिस रिपोर्ट की कॉपी के साथ लिखित में जानकारी देनी होगी। इसके बाद गैस डिस्ट्रीब्यूटर को एक्सीडेंट के बारे में लिखित में जानकारी देनी होगी।
इतना करने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर इस रिपोर्ट को गैस एजेंसी तक पहुंचा देगा। इसके बाद अब जांच के लिए गैस कंपनी की तरफ से एक टीम आएगी और यही टीम भुगतान की राशि तय करेगी।
OnePlus 6T McLaren Launch / 10 जीबी रैम के साथ मिलेगी न्यू फास्ट चार्जिंग टैक्नोलॉजी, जानिए कीमत
अगर गैस सिलेंडर के ब्लास्ट में किसी की भी मृत्यु हो जाती है, तो इसके लिए डेथ सर्टिफिकेट और पोस्ट मॉर्टम सर्टिफिकेट सबमिट करवाना होगा। तभी लोगों को इंश्योरेस मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- LPG LPG Users Lpg gas insurance gas insurance lpg gas cylinder lpg gas cylinder insurance lpg gas connection indian oil bharat gas how to claim lpg insurance lpg gas insurance policy lpg gas insurance in hindi lpg gas consumer insurance lpg gas boiler insurance lpg bharat gas insurance lpg gas accident insurance Tech Diary Photos Latest Tech Diary Photographs Tech Diary Images Latest Tech Diary photos Technology Gadget News India News एलपीजी एलपीजी यूजर्स एलप�