अब लंबे अवधि वाले डेटा प्लान मिलेंगे किफायती कीमत में, जानें इनके बारे में
भारत इस समय तकनीक के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। साथ ही भारत की सरकार भी तकनीक के क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।

भारत इस समय तकनीक के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। साथ ही भारत की सरकार भी तकनीक के क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
Kiss Day Image: आप भी शेयर कर सकते है अपने पार्टनर के साथ ये Kiss Day की HD Images
इसके फल स्वरुप आज भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल किया जाता है, ऐस इसलिए हुआ है क्योंकि कई दिग्गज दूरसंचार कंपनियों ने अपने रिचार्ज पैक की कीमत को कम कर दिया हैं।
इन रिचार्ज पैक में उपभोक्ताओं को ज्यादा इंटरनेट मिलता है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है।
आज हम आपको देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और BSNL के लॉन्ग टर्म प्लान की जानकारी देने जा रहे है, जिनको आप रिचार्ज करवाके ज्यादा इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉल का लाभ उठा सकते है। चलिए जानते है इनके बारे में....
Jio के लॉन्ग टर्म प्लान
जियोफोन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए 594 रु के प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों की होगी। यह अनलिमिटेड डाटा प्लान है, जिसमें ग्राहक को प्रतिदिन आधा जीबी हाई स्पीड 4जी डाटा मिलेगा। इसके बाद भी ग्राहक का डाटा तो चलता रहेगा पर स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी।
Airtel के लॉन्ग टर्म प्लान
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 509 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है और साथ ही प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के लिए दे रही है। वहीं, एयरटेल अपने यूजर्स को नेटफ्लिक्स की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।
Kiss Day Video Status : ये हैं किस डे के सबसे सुंदर वीडियो स्टेट्स
BSNL के लॉन्ग टर्म प्लान
बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 1699 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दे रही है। वहीं, बूीएसएनएल के इस प्लान की वैधता सिर्फ 365 दिनों की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Long Term Plans Prepaid Plans Cheapest Data Plans Jio Airtel BSNL Budget Data Plans Offers Discount Resonalable Rate Jio Long Term Plans Airtel Long Term Plans BSNL Long Term Plans jio long term plan 999 jio long term plan benefits jio phone long term plans jio new long term plan jio phone long term recharge plans jio long term data plans long term plan jio phone airtel long term data plans airtel 4g long term plans airtel 3g long term plans airtel long term recharge plans airtel lon