Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जियोफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, पेश हुआ लंबे समय वाला प्लान, जानें सबकुछ

देश की दिग्गज दुरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने जियोफोन उपभोक्ताओं के लिए लंबी अवधी के टैरिफ प्लान पेश किए हैं। जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर के तहत लाए गए 6 महीने और 3 महीने के प्लानस् के लिए उभोक्ताओं को 594 रु और 297 रु का भुगतान करना होगा।

जियोफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, पेश हुआ लंबे समय वाला प्लान, जानें सबकुछ
X

देश की दिग्गज दुरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने जियोफोन उपभोक्ताओं के लिए लंबी अवधी के टैरिफ प्लान पेश किए हैं। जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर के तहत लाए गए 6 महीने और 3 महीने के प्लानस् के लिए उभोक्ताओं को 594 रु और 297 रु का भुगतान करना होगा।

Mercedes Benz V-Class भारत में होगी लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर

जियोफोन उपभोक्ताओं के लिए अभी तक कोई भी लंबी अवधी का प्लान उपलब्ध नही था।

जियोफोन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए 594 रु के प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों की होगी। यह अनलिमिटेड डाटा प्लान है, जिसमें ग्राहक को प्रतिदिन आधा जीबी हाई स्पीड 4जी डाटा मिलेगा। इसके बाद भी ग्राहक का डाटा तो चलता रहेगा पर स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी।

297 रु वाला प्लान भी 594 रु के प्लान जैसा ही है। फर्क सिर्फ इतना है कि 297 रु के प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। दोनों ही प्लानों में ग्राहक को फ्री वॉयस कॉलिंग, फ्री एसटीडी, प्रतिमाह 300 एसएमएस और जियो के सभी ऐप फ्री उपलब्ध होंगे।

ये हैं Vodafone और Idea के पोस्ट पेड प्लान, ऐसे उठाएं लाभ

फेसबुक, व्हाट्सअप, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया ऐप जब से जियोफोन पर आए हैं तब से लंबी अवधि के प्लान की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसी को ध्यान रखते हुए कंपनी लंबी अवधी के नए प्लान लाई है। कंपनी ने जियोफोन के लिए पुराने मासिक प्लान में कोई बदलाव नही किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story