अब चुनाव में नहीं होगा Facebook का गलत इस्तेमाल, कंपनी ने उठाए सख्त कदम
कई सालों से देश के चुनाव में सोशल मीडिया का काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं। इन चुनाव में सोशल मीडिया साइट्स में दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook का भी काफी ज्यादा इस्तेमाल हुआ है।

कई सालों से देश के चुनाव में सोशल मीडिया का काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं। इन चुनाव में सोशल मीडिया साइट्स में दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook का भी काफी ज्यादा इस्तेमाल हुआ है।
देश के चुनावों में सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी ईएमईए के हैड रिचर्ड एलन ने कहा हैं कि चुनाव के दौरान नफरत भरे भाषणों के प्रसारण पर नजर रखने के लिए फेसबुक ने एक टीम का गथन किया है।
दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने कहा हैं कि वह ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव’ के लिए लोगों एवं नेताओं को उसके प्लेटफॉर्म की मदद से संवाद के लिए प्रोत्साहित करेंगे। लेकिन, चुनाव के दौरान नफरत भरे भाषण के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए कंपनी ने एक टीम का गथन किया है।
वहीं दूसरी तरफ फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी ईएमईए के उपाध्यक्ष रिचर्ड एलन ने कहा हैं कि, हम चाहते हैं कि हमारे प्लेटफॉर्म के जरिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव एवं सकारात्मक संवाद के लिए इस्तेमाल हो। उन्होंने आगे कहा है कि हम नेताओं से बातचीत करने वाले लोगों का स्वागत करते हैं लेकिन इसके साथ ही हम नहीं चाहते हैं कि लोग इस मंच का गलत इस्तेमाल करें।
Facebook को चुनाव के दौरान विचारों को प्रभावित करने, नफरत फैलाने वाले भाषण के प्रसार के साथ कई अन्य मुद्दों के लेकर आलोचना सामना करना पड़ रहा है। चुनाव प्रभावित ना हो इसके लिए कंपनी नफरत और हिंसा फैलाने वाले भाषण, फोटोंस और अन्य चीजों को प्लेटफॉर्म से हटा देगी।
एलन ने कहा हैं कि अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह से गलत इस्तेमाल होता है लेकिन उनका सिद्धांत एक है।
ये भी पढ़े: अगर करना हैं Aadhaar से Paytm अकाउंट को डी-लिंक, बस आख बंद करके फॉलो करे आसान स्टेप्स
बता दें कि फेसबुक इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए अपनी नीति को सही करने के लिए इस पर काम कर रहा हैं। भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं। फेसबुक का प्लेटफॉर्म का भारत या ब्रिटेन या किसी अन्य देश में किस प्रकार से गलत इस्तेमाल ना पाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App