Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Lok Sabha 2019: आप भी घर बैठे वोटर आईडी में बदल सकते है एड्रेस, यह है तरीका

देश में लोक सभा चुनाव (Lok Sabha 2019) होने वाले है, जिसको ध्यान में रखकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियां कर रही है। वहीं, चुनाव आयोग ने लोगों की सहुलियत को देखते हुए सभी सर्विस को ऑनलाइन कर दिया है।

Lok Sabha 2019: आप भी घर बैठे वोटर आईडी में बदल सकते है एड्रेस, यह है तरीका
X

Lok Sabha 2019

देश में लोक सभा चुनाव (Lok Sabha 2019) होने वाले है, जिसको ध्यान में रखकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियां कर रही है। वहीं, चुनाव आयोग ने लोगों की सहुलियत को देखते हुए सभी सर्विस को ऑनलाइन कर दिया है।

खुशखबरी : अब Free में यहां देखें IPL 2019 के सभी मैच

ऐसे में कई लोगों का एड्रेस पहचान पत्र में गलत है, जिसको बदलने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप घर बैठे वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस चेंज कर सकते है। चलिए जानते है स्टेप्स....

ऐसे करें वोटर आई कार्ड में एड्रेस चेंज

1. सबसे पहले आपको वेब ब्राउजर में जाकर https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form6 इस लिंक को ओपन करना होगा।

2. इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें राज्य, नाम, लिंक, जन्म तारीख, मकान नंबर जैसी जानकारियां एंटर करनी होगी। इसमें से आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी एक ऑप्शन को चुन सकते है।

3. इसके बाद यूजर्स को जरूरी जानकारियां भरनी होगी और प्रूफ के तौर पर फोटो, प्रमाण पत्र और कागजात देनें होंगे। इसके लिए आपको स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।

4. साथ ही आप बिजली का बिल और गैस कनेक्शन बिल को भी लगा सकते है।

5. अब आपको फॉर्म भरने पर एक रिफ्रेस आईडी मिलेगी, जिसे नोट करके रखना होगा। आप इसको ट्रेक भी कर सकते है।

Motorola का दमदार फोन Motorola One Vision की फीचर हुए लीक, जानें पूरी इंफॉर्मेशन

6. एप्लिकेशन सबमिट होने के बाद चुनावी अधिकारी इसका वेरिफिकेशन करेंगे और सही पा जाने के बाद आपके घर पर डाक के जरिए वोटर कार्ड भेज दिया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story