Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

LG K7i: विश्व का पहला ''मच्छर भगाने वाला'' स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

हर साल करीब 8-10 लाख लोगों की मौत सिर्फ मच्छर के काटने से होती है।

LG K7i: विश्व का पहला मच्छर भगाने वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
X

जी हां, विश्व का पहला 'मच्छर भगाने वाला' भारत में लॉन्च हो गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों की बात करें तो हर साल केवल मलेरिया से ही 4 लाख लोगों की मौत होती है। अगर डेंगू और चिकनगुनिया से भी मरने वालों के आंकड़ों को जोड़ लें तो हर साल करीब 8-10 लाख लोगों की मौत सिर्फ मच्छर के काटने से होती है। ऐसे में मच्छर हमारे लिए जानलेवा हो सकता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी 'एलजी' ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन में 'मॉस्किटो अवे टेक्नोलॉजी' है, जिससे मच्छर आपके आस-पास नहीं भटकेगा। कंपनी के मुताबिक यह विश्व का पहला फोन है जिसमें यह टेक्नोलॉजी फिट किया गया है।

यह भी पढ़ें- Honor ने लॉन्च किया हॉली 4 प्लस, जानें कीमत और फीचर्स

केवल 7,990 रुपये की कीमत वाला यह फोन 5 इंच के 'स्पोर्ट-ऑन' डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में और भी कई फीचर्स है, जो किसी भी दमदार स्मार्टफोन में हो सकता है। इस फोन का वजन केवल 154 ग्राम है और 8.1 इंच मोटा है। यह फोन 16 जीबी के इंटर्नल मेमोरी के साथ आता है।

इस फोन में 2500 mAh का बैटरी है जो 36 घंटे का 3G/4G कॉलिंग का बैक-अप देता है। यह फोन लेटेस्ट नेटवर्क टेक्नोलॉजी 4G VoLTE से लैस है। इस फोन का कैमरा भी दमदार है, यानी की यह फोन भी अन्य स्मार्टफोन के सभी फीचर से लैस है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story