LG का LG X2 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
दक्षिण कोरिया में LG ने अपना नया स्मार्टफोन LG X2 को लॉन्च कर दिया है, लेकिन अब तक एलजी ने अपने स्मार्टफोन एलजी क्यू7 की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

दक्षिण कोरिया में LG ने अपना नया स्मार्टफोन LG X2 को लॉन्च कर दिया है, लेकिन अब तक एलजी ने अपने स्मार्टफोन एलजी क्यू7 की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में कई नए फीचर्स दिए है, जिसमें ऑटो शॉट फीचर शामिल है। यह फीचर यूजर के सेल्फी लेते समय उसके चहरे की पहचान कर लेता है, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में यूजर को एसएमएस की मदद से तस्वीरों को शेयर करने की सुविधा दी है।
एलजी ने अपने नेए स्मार्टफोन एलजी एक्स 2 की कीमत 198,000 कोरियाई वॉन यानी करीब 12,200 रुपये रखी है, कब तक इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
LG X2 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 5 इंच की डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्राग्न प्रोसेसर दिया है, जिसकी स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है।
वहीं कंपनी ने इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडीकार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और कंपनी ने इस फोन में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
अन्य स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4 जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी जी एन, ब्लूटूथ 4.2, एफएम रेडियो जीपीएस जैसे फीचर दिए है। कंपनी ने इस फोन 2500 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App