Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

LG V40 ThinQ भारत में हुआ लॉन्च, देगा Samsung Galaxy S9 को कड़ी टक्कर

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी LG ने भारत में अपना अब तक का सबसे दमदार फोन LG V40 ThinQ को भारत में लॉन्च कर दिया हैं।

LG V40 ThinQ भारत में हुआ लॉन्च, देगा Samsung Galaxy S9 को कड़ी टक्कर
X

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी LG ने भारत में अपना अब तक का सबसे दमदार फोन LG V40 ThinQ को भारत में लॉन्च कर दिया हैं। एलजी ने LG V40 ThinQ में अपने कई खास फीचर्स दिए है, जो कि इस फोन को खास बनाते है।

आप भी आसानी से Facebook की वीडियो को कर सकते है डाउनलोड, बसे फॉलो करें ये स्टेप्स

LG अपने फोन LG V40 ThinQ को दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न पर 24 जनवरी 2019 से सेल के लिए उपलब्ध करवाएगा। इससे पहले एलजी ने एलजी वी40 थिनक्यू को अमेरिका में लॉन्च किया है।

LG V40 ThinQ की कीमत

एलजी वी40 थिनक्यू अमेज़न की वेबसाइट पर 60,000 रुपए की कीमत में उपलब्ध है, लेकिन इस फोन को 49,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

अमेज़न भी 25,000 रुपए के स्मार्टफोन पर कई खास ऑफर दे रही है, जिसमें डिस्काउंट के साथ रिप्लेसमेंट जैसे ऑफर शामिल है।

एलजी वी40 थिनक्यू पर वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सेवा भी दी जा रही है, जो कि 6 महीने तक उपलब्ध है।

वहीं दूसरी तरफ अगर कोई भी ग्राहक इस फोन को बजाज के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से खरीदता है, तो उसे नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दे रहा है।

LG V40 ThinQ के फीचर्स

1. एलजी ने इस फोन में 6.4 इंच का फुलविजन ओएलईडी डिस्प्ले दिया है, जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट है।

2. एलजी ने इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है, जो कि एड्रिनो 630 जीपीयू से लैस है।

3. एलजी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

4. एलजी का यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी है।

LG V40 ThinQ का कैमरा

एलजी ने इस फोन में 5 कैमरे का सेटअप दिया है, जो इस फोन को खास बनाता है। एलजी ने इस फोन में पीछे की तरफ 3 कैमरे दिए है और आगे की तरफ 2 कैमरे दिए है।

एलजी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइएंगल, 12 मेगापिक्सल का स्टैंडर्ड एंगल और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है।

वहीं दूसरी तरफ एलजी ने इस फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का बोकेह इफेक्ट से लैस है।

MOTO G7 Power के फीचर हुए लीक, दमदार प्रोसेसर और नॉच डिस्प्ले के साथ हो सकता हैं लॉन्च

LG V40 ThinQ के अन्य फीचर

एलजी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4 जी वोलटी, वाईफाई ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर दिए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story