Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

2 या 4 नहीं बल्कि इतने कैमरे से लेस LG V40 ThinQ आएगा सबके सामने, जानें इसके खास फीचर्स

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG अपना अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन के साथ ही एलजी इस फोन के साथ एलजी वॉच डब्लयू 7 को भी पेश करेगी।

2 या 4 नहीं बल्कि इतने कैमरे से लेस LG V40 ThinQ आएगा सबके सामने, जानें इसके खास फीचर्स
X

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG अपना अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन के साथ ही एलजी इस फोन के साथ एलजी वॉच डब्लयू 7 को भी पेश करेगी।

ये भी पढ़े: एक वेबसाइट पर Samsung Galaxy A6s की जानकारी हुई लीक, खास प्रोसेसर से हो सकता है लेस

इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी ने इस फोन में तीन कैमरे का सेटअप दिया है और साथ ही इस फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा दिया है। साथ ही इस फोन कुल पांच कैमरे है। वहीं इस फोन को कोरिया में कल लॉन्च किया जाएगा और आज न्यूयोर्क में इस फोन को लॉन्च किया जाएगा।

LG के इस फोन की जानकारी एक लीक रिपोर्ट के हवाले से मिली है और साथ ही अब तक इस फोन में पांच कैमरो के बारे ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। लीक खबर के मुताबिक, इस फोन के रियर में 20, 16 और 13 मेगापिक्सल के कैमरे हो सकते है और साथ ही इस फोन के फ्रंट के कैमरे में 3डी फेस रिकॉगनिशन वाला फीचर शामिल है।

LG V40 ThinQ स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने इस फोन में 6.34 इंच की पोएलईडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेशियो 90 प्रतिशत है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में टेलीफोटो लेंस दे सकती है और साथ ही इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरे दिए है।

ये भी पढ़े: Jio ने पेश किया पोस्टपेड प्लान, यूजर्स को मिलेगा 25 जीबी डेटा फ्री, जानें अन्य सुविधाएं

अगर रैम की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को कई रैम वेरियंट में लॉन्च कर सकती है, जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 8 जीबी रैम शामिल है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में सबसे खास फीचर, जो कि गूगल एसिसटेंट हार्डवेयर बटन हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story