LG का Q Stylus, Q Stylus+, Q Stylus a स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
LG ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स Q Stylus, Q Stylus+, Q Stylus a को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही यह स्मार्टफोन्स कंपनी के 2018 लाइनअप का हिस्सा है। इससे पहले कंपनी ने LG G7 ThinQ और LG V35 ThinQ को लॉन्च किया था,

LG ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स Q Stylus, Q Stylus+, Q Stylus a को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही यह स्मार्टफोन्स कंपनी के 2018 लाइनअप का हिस्सा है।
इससे पहले कंपनी ने LG G7 ThinQ और LG V35 ThinQ को लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन्स के साथ एक खास चीज दी है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन्स के साथ स्टाइलस दिया है।
इसके साथ कंपनी का कहना है कि इन स्मार्टफोन्स में कुछ प्रीमियर फीचर दिए है और इस फोन के एक से ज्यादा कनफिगरेशन दिया है।
वहीं कंपनी ने इस फोन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के लिए दी जाएगी। वहीं कंपनी इन फोन्स को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लू, ब्लैक और वॉयलेट कलर शामिल है।
LG Q Stylus, Q Stylus+, Q Stylus a के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच का फुल विज़न डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं इस फोन में कंपनी ने ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 व 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। वहीं दूसरी तरफ इस फोन में 3 जीबी रैम दी है। वहीं यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने LG Q Stylus और Q Stylus+ में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, वहीं Q Stylus में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं इस फोन के तीनों वेरियंट में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
अगर स्टोरेज के लिहाज से देखा जाए तो LG Q Stylus और Q Stylus a में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, वहीं जब्कि LG Q Stylus+ में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इन फोन्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए है। कंपनी ने इन फोन्स में 3300 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App