जल्द लॉन्च होंगे Xiomi और LG के मिडरेंज बजट स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मोबाइल कंपनियां ऐसे लोगों के लिए बहुत जल्द ही मिडरेंज बजट वाले स्मार्टफोन्स लेकर आ रही है। इनमें एलजी और शाओमी अगले पांच दिनों में लॉन्च करेगी। शाओमी Y2 और एलजी G7 THINQ को लॉन्च करेगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Sep 2018 4:06 PM GMT
इन दिनों लोगों के लिए स्मार्टफोन्स की अहमियत बढ़ती जा रही है। आए दिन लोग समय और नई तकनीक के इस्तेमाल के लिए नए मोबाइल खरीद रहे हैं। ऐसे में मोबाइल कंपनियां भी लोगों को तरह-तरह की टेक्नोलॉजी दिखा उन्हें अपनी ओर खींच रही है।
मोबाइल कंपनियां ऐसे लोगों के लिए बहुत जल्द ही मिडरेंज बजट वाले स्मार्टफोन्स लेकर आ रही है। इनमें एलजी और शाओमी अगले पांच दिनों में लॉन्च करेगी। शाओमी Y2 और एलजी G7 THINQ को लॉन्च करेगा।
शाओमी भारत में Y2 स्मार्टफोन को लांच करेगा। इस फोन को रेडमी Y1 का ही अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है।
शाओमी Y2
- 5.99 इंच का डिस्प्ले
- स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर
- 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज
- 16 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है।
- फेस अनलॉक
- स्टॉक एंड्राइड 8.1 पर करेगा काम
- 3080 MAH की बैटरी
एलजी G7 THINQ में डुअल स्क्रीन का विकल्प मिलता है। एलजी मोबाइल्स को उनके बेहतरीन कैमरा और प्रोसेसिंग के लिए जाना जाता है।
एलजी G7 THINQ
- 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज
- 6.1 इंच का डिस्प्ले
- डिस्प्ले का 19:5:9 आस्पेक्ट रेशियो
- स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
- 2 टीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story