Lexus LX 570 SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स के बारे में
भारत में Lexus ने अपनी दमदार एसयूवी LX 570 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत करीब 2.32 करोड़ रुपये रखी है। वहीं दूसरी तरफ लेक्सस ने अपनी एसयूवी LX 570 की डीलरशिप से बुकिंग शुरू कर दी है।

भारत में Lexus ने अपनी दमदार एसयूवी LX 570 लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत करीब 2.32 करोड़ रुपये रखी है। वहीं दूसरी तरफ लेक्सस ने अपनी एसयूवी LX 570 की डीलरशिप से बुकिंग शुरू कर दी है।
Lexus LX 570 कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है, इसके साथ ही अगर इस एसयूवी के इंटीरियर की तरफ ध्यान दे तो इसमें लेदर सीट अपहोल्सट्री के साथ सॉफ्ट टच मटेरियल दिया गया है।
ये भी पढ़े: Honor 7A और Honor 7C लॉन्च, MI Note 5 Pro को कड़ी टक्कर- जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
वहीं इस कार में डुअल टोन थीम के साथ केबिन में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्तम, 14 सेसंर्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल है। कंपनी ने इस कार में 19 स्पीकर्स के साथ मार्क लेविनसन ऑडियो सिस्टम दिया है।
Lexus LX 570 के फीचर्स
कंपनी इस एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, कूल-सीट्स के साथ रियर पैसेंजर्स के लिए 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया है, वहीं इसके साथ रियर इंटरटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। यह एसयूवी सेवन सीटर है, जिसका थर्ड रोव फोल्ड हो सकता है।
ये भी पढ़े: TATA ने भारतीय सेना के लिए बनाई TATA Safari Storm, शुरू की डिलिवरी, जानें इसकी फीचर्स
लेक्सस एलएक्स 570 में कंपनी ने 5.7 लीटर वी8 का पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 362 बीएचपी की पावर के साथ 530 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं यह एसयूवी 0 से 100 की स्पीड सिर्फ 7 सेकेंड में पकड़ लेती है और इस एसयूवी को अलग-अलग ड्राइविंग कंडीशन में चलाने के लिए इसमें कंपनी ने मल्टी-टेरेन सिस्टम दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App