Lenovo Z5 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लेनोवो जेड5 को लॉन्च करने जा रही है। साथ ही लेनोवो ने इस फोन में कई खास फीचर्स दिए है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फास्ट बैटरी चार्जिंग का फीचर शामिल हो सकता है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लेनोवो जेड5 को लॉन्च करने जा रही है। साथ ही लेनोवो ने इस फोन में कई खास फीचर्स दिए है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फास्ट बैटरी चार्जिंग का फीचर शामिल हो सकता है।
यह भी माना जा रहा है कि लेनोवो का यह फोन बजट स्मार्टफोन है और कंपनी इस फोन को लोगों के बजट को ध्यान में रख कर बनाया है।
ये भी पढ़े: Independence Day 2018: Amazon और Flipkart के बाद रिलायंस की डिजीटल सेल, जानें खास ऑफर्स
Lenovo Z5 की कीमत
कंपनी ने इस फोन की संभावित कीमत 13,990 रुपए रखी है। साथ ही यह फोन 22 अगस्त 2018 को लॉन्च हो सकता है। साथ ही कंपनी इस फोन को भारत में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट में लॉन्च कर सकती है। लेनोवो इस फोन को ब्लू, ब्लैक और इंडिगो ब्लू में भी लॉन्च कर सकती है।
Lenovo Z5 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 5.99 इंच की एचडी डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2246 पिक्सल है। साथ ही कंपनी इस फोन में 1.8 गीगाहर्टज के ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर दे सकती है और साथ ही 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दे सकती है। जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। साथ इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: Jio vs Airtel: 399 रुपए से लेकर 509 रुपए के हैं ये बेस्ट प्लान्स, जानिए सुविधाएं और वैधता
लेनोवो ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है, 4जी वोल्ट, वाईफाई, फास्ट एलटीई के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। साथ ही इस फोन में कंपनी ने 3300 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App