Lenovo Z5 Pro GT 12GB रैम के साथ GeekBench पर हुआ लिस्ट, जानें इसकी खुबियां
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lenovo जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए अपने सबसे बेस्ट स्मार्टफोन Lenovo Z5 Pro GT को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lenovo जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए अपने सबसे बेस्ट स्मार्टफोन Lenovo Z5 Pro GT को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।
लेनोवो लेनोवो जेड5 प्रो जीटी में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दे रही है और साथ ही इस फोन में 12 जीबी रैम भी दे रही है।
अब लेनोवो जेड5 प्रो जीटी की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और यह फोन 24 जनवरी 2019 से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
साथ ही लेनोवो जेड5 प्रो जीटी गीकबैंच पर देखा गया है, जहां इस फोन को खास अंक मिले है।
लेनोवो जेड5 प्रो जीटी को प्रदर्शन के मामले में 3083 और 3306 के बीच अंक मिले है और मल्टी कोर टेस्ट में इस फोन को 9166 और 10418 अंक के बीच मिले हैं।
आइए जानते हैं लेनोवो जेड5 प्रो जीटी के बारे में....
MOTO G7 Power के फीचर हुए लीक, दमदार प्रोसेसर और नॉच डिस्प्ले के साथ हो सकता हैं लॉन्च
चीन की रिपोर्ट के अनुसार, लेनोवो जेड5 प्रो जीटी के 12 जीबी रैम के 8 जीबी वाले वेरियंट वाले मॉडल को भी जनवरी 2018 में लिस्ट किया गया था।
दोनों ही मॉडल ने सिंगल कोर टेस्ट में 3269 और 3303 के बीच ही अंक हासिल किए थे और मल्टी कोर टेस्ट में 8989 और 10896 के बीच स्कोर किया था।
लेनोवो के दोनों ही मॉडल के फीचर एक समान ही हैं और सिर्फ दोनों में रैम का ही अंतर है।
लेनोवो के पहले मॉडल, जिसकी रैम 6 जीबी है उसकी कीमत चीनी युआन 2698 यानी करीब 27,700 रुपए है और 8 जीबी रैम वाले की कीमत चीनी युआन 2,998 यानी करीब 30,800 रुपए है।
वहीं लेनोवो की टॉप के मॉडल की कीमत चीनी युआन 4,398 यानी करीब 45,100 रुपए है।
लेनोवो Lenovo Z5 Pro GT को Lenovo Z5S के बाद ही चीन में लॉन्च करेगा। लेनोवो लेनोवो जेड5 प्रो जीटी के बैक पैनल में प्रोटेक्शन के लिए कार्बन पैटर्नन देगा और सात ही कैमरे के लिए स्लाइडर देगा।
Lenovo Z5 Pro GT की स्पेसिफिकेशन
1. लेनोवो ने लेनोवो जेड 5 प्रो जीटी में 6.39 इंच की फुल एचडी सुपर अमोलेड डिस्प्ले देगा, जिसको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके साथ ही आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है।
2. लेनोवो का लेनोवो जेड 5 प्रो जीटी एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ जेडयूआई 10.0 के प्लेटफॉर्म पर काम करेगा।
3. लेनोवो ने लेनोवो जेड 5 प्रो जीटी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 24 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ इस फोन के फ्रंट में 16 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
आप भी आसानी से Facebook की वीडियो को कर सकते है डाउनलोड, बसे फॉलो करें ये स्टेप्स
4. लेनोवो जेड 5 प्रो जीटी को कंपनी ने 3, 350 एमएएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Lenovo Z5 Pro GT Lenovo Lenovo Z5 Pro GT List Gadget Reviews Lenovo Z5 Pro GT price Lenovo Z5 Pro GT price in india Lenovo Z5 Pro GT Specifciations Lenovo Z5 Pro GT geekbench Geekbench Lenovo Z5 Pro GT List on geekbench Lenovo Z5 Pro GT release date in india launch Lenovo Z5 Pro GT launch date in india Lenovo Z5 Pro GT review Tech News in hindi Gadget News India News India News Haribhumi Haribhoomi News redmi y2 mobile mobistar mobile price new mobile phone 2019 amazon mobile compa