Lenovo Z5 हुआ लॉन्च, Notched Display वाले इस स्मार्टफोन की जानिए कीमत और फीचर्स
लम्बे इंतज़ार और बेजल लेस डिस्प्ले को लेकर तमाम अटकलों के बीच Lenovo Z5 फोन आज चीन मे एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। Lenovo Z5 मेटलिक फ्रेम और ग्लास बैक बॉडी मे डिजाइन किया गया है।

लेनेवो ने आज अपना सबसे अहम और बजट स्मार्टफोन Lenovo Z5 को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन चीन, भारत और अमेरिका में एक साथ लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में कई अटकलें लगाई जा रही थी जो अब खत्म हो गई है।
Lenovo Z5 बेजल लेस डिस्प्ले को लेकर चर्चा में रहा। Lenovo Z5 को मेटलिक फ्रेम और ग्लास बैक बॉडी में डिजाइन किया गया है।
फोन के बैक और फ्रंट में 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और Aurora कलर ऑप्शनमें लॉन्च किया गया है।
Lenovo Z5 को Notched Display के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन के लॉन्च होने से पहले यह अटकलें लगाई जा रही थी कि Lenovo Z5 मे बेजल लेस डिस्प्ले होगा।
Lenovo Z5 की कीमत
Lenovo Z5 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1399 युआन (14,800रुपए) रखी गई है। जबकि इस फोन के दूसरे वेरिएंट जिसमे 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दिया गया है उसकी कीमत 1799 युआन (18900रुपए) रखी गई है।
Lenovo Z5 फीचर्स
Lenovo Z5 में ड्यूल नैनो सिम, मेमोरी कार्ड स्लॉट के साथ दिया गया है। Lenovo Z5 ,ZUI 3.9 पर रन करता है। जिसमें गूगल का लेटेस्ट Android 8.1 Oreo स्टॉक एंड्राइड पर काम करता है।
Lenovo Z5 में 6.2 इंच का नोच डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें (1080x2246 pixels) IPS display का प्रयोग किया है, स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशिओ 18.7:9 जिसमें 2.5D CURVE स्क्रीन दिया गया है।
Lenovo Z5 में Octa-Core Qualcomm Snapdragon 636 दिया गया है जो अपने फ़ास्ट प्रोसेसिंग के लिए जाना जाता है।
Lenovo Z5 में ड्यूल कैमरा 16मेगापिक्सल का रियर कैमरा इसके साथ वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App