मात्र 999 रुपये में यहां से खरीदें 12MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें ऑफर और फीचर्स
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Nov 2017 2:44 AM GMT

इस स्मार्टफोन के खूबियों की बात करें तो डुअल कैमरा के अलावा इसकी दूसरी खासियत इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 5.2-inch फुल HD डिस्प्ले और MediaTek Helio P25 प्रोसेसर दिया गया है जो ऑक्टाकोर है। इसमे 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे micro-SD card के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इसका एक दूसरा वैरिएंट भी है जिसमें 4GB रैम दिया गया है। जिसमें MediaTek MTK Helio P25 ऑक्टा कोर 2.5 GHz प्रोसेसर दिया गया है।
Next Story