Lenovo का Lenovo A5 और Lenovo K5 Note लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने चीन में एक इवेंट के दौरान लेनोवो ए5 के साथ लेनोवो के5 को लॉन्च कर दिया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने चीन में एक इवेंट के दौरान लेनोवो ए5 के साथ लेनोवो के5 को लॉन्च कर दिया है, वहीं कंपनी ने इन फोन्स में फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया है और जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
लेकिन कंपनी ने इन फोन्स में नॉच का फीचर नहीं दिया है। वहीं Lenovo A5 में मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर और Lenovo K5 Note (2018) में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है।
कंपनी ने अपने स्मार्टफोन Lenovo K5 Note की कीमत 799 चीनी युआन करीब 8,400 रुपये है। कंपनी इस कीमत पर 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचेगा। वहीं दूसरी तरफ 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन करीब 10,500 रुपये हो सकती है।
कंपनी ने दूसरी तरफ अपना नया स्मार्टफोन Lenovo A5 की कीमत 599 चीनी युआन करीब 6,300 रुपये रखी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड रंग लॉन्च किया है।
Lenovo K5 Note का स्पेसिफिकेशन
कंपनी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है, जिसका जेडयूआई 3.9 है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है. जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। वहीं यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लेस है, वहीं यह फोन 3 जीबी रैम और चार जीबी रैम में उपलब्ध है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा दिया है। वहीं कंपनी ने इस फोन में फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
स्टोरेज की बात करें तो Lenovo K5 Note (2018) के दो वेरिएंट हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ 4.2 दिए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 3760 एमएएच की बैटरी दी है।
Lenovo A5 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। वहीं यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। कंपनी ने इस फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर भी दिया है, साथ ही इस फोन में कंपनी ने 3 जीबी रैम है।
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
बता दें कि लेनोवो ए5 दो वेरियंट में लॉन्च हुआ है, जिसमें 16 जीबी और 32 जीबी रैम शामिल है। वहीं इन फोन्स को 256 जीबी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन्स में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया है। लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App