Lava का जबरदस्त स्मार्टफोन Lava Z81 लॉन्च, खास फीचर्स हैं लैस, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपना नया और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में खास फीचर्स भी दिए है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपना नया और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में खास फीचर्स भी दिए है। लावा ने इस फोन के दो रैम वेरियंट लॉन्च किए है, जिसमें 2 के साथ 3 जीबी रैम शामिल है।
लेकिन कंपनी ने भारत में सिर्फ 3 जीबी रैम वाले वेरियंट को लॉन्च किया है। अगर इस फोन के खास फीचर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में रियर के साथ फ्रंट में पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए एआई स्टूडियो मोड दिया है।
ये भी पढ़े: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 40 लाख बैन वाहन में सिर्फ 3,196 वाहन किए जब्त, जानें पूरी खबर
Lava Z81 की कीमत
कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,499 रुपए रखी है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के 2 जीबी रैम वेरियंट की कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है।
Lava Z81 स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस फोन में 5.7 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसको प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया है। कंपनी का यह फोन एंड्रोइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज मीडिया टेक हिलियो ए22 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, वहीं दूसरी तरफ फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: अब बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते हैं Whatsapp, जानें पूरा तरीका
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, के साथ कई सारे फीचर्स दिए है। साथ ही इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Lava Z81 Lava Z81 Launch Lava Z81 Launch in india Lava Z81 price specifications Lava Z81 price in india Lava Z81 special features lava z81 processor lava z81 mobile price lava z81 battery lava z81 flash file Tech Guide Technology Gadget News India News लावा लावा जेड 81 लावा जेड 81 कीमत लावा जेड 81 स्पेसिफिकेशन लावा जेड 81 लॉन्च लावा जेड 81 भारत में लॉन्च टेक �