Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Aprilia जल्द भारत में अपनी RS 150 बाइक को करेगा लॉन्च, जो देगी होंडा होर्नेट को टक्कर, जानें कीमत

ईटली की कंपनी अप्रिलिया ने भारत में अपने दमदार 125cc और 150cc स्कूटर्स को बाजार में उतारा था, जिसके बाद से ही यहां के लोगों ने इन स्कूटर्स को काफी पसंद किया है और इसके साथ ही भारत के युवाओं को भी इन दो स्कूटर्स ने लुभाया है।

Aprilia जल्द भारत में अपनी RS 150 बाइक को करेगा लॉन्च, जो देगी होंडा होर्नेट को टक्कर, जानें कीमत
X

ईटली की कंपनी अप्रिलिया ने भारत में अपने दमदार 125cc और 150cc स्कूटर्स को बाजार में उतारा था, जिसके बाद से ही यहां के लोगों ने इन स्कूटर्स को काफी पसंद किया है और इसके साथ ही भारत के युवाओं को भी इन दो स्कूटर्स ने लुभाया है।

अप्रिलिया ने इस साल भारत में हुए एॉटो एक्सपो में अपनी दमदार 150cc बाइक RS150 को लोगों को पेश किया था और बाद में इसकी अटकले लगाई जा रही है कि जल्द ही भारत में इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़े: Panasonic P95 भारत में लॉन्च, 3 हजार में खरीदने के लिए एेसे करें बुक, जानें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

मीडिया की रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार ईटली की कंपनी अप्रिलिया अपनी 150cc बाइक RS150 को भारत में इस साल के अंत में लॉन्च कर सकते है, लेकिन कंपनी ने इस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

अप्रिलिया की बाइक का लुक काफी ज्यादा अग्रेसिव है और कंपनी ने इस बाइक को खासतौर पर भारत के युवा को लुभाने के लिए इसको बनाया है, इस बाइक की संभावित कीमत भारत में करीब 1.50 लाख रुपये तक हो सकती है।

अगर इंजन की बात करें तो बाइक में 150cc का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 18bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क देगा। कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड गियर दिए है। इसकी संभावित कीमत 1.5 लाख रुपए हो सकती है।

बता दें कि कंपनी इस बाइक को खासतौर पर नई अपाचे RTR 180 और होंडा की प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक होर्नेट से मुकाबले के लिए तैयार किया है। वहीं बाइक का दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 84,675 रुपये तय की गई है।

ये भी पढ़े: खुशखबरी: अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC इस नए फीचर को किया एेड, जानें इसके बारे में

कंपनी ने इस बाइक में भी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है। अगर इस बाइक के इंजन की बात करें तो CB हॉर्नेट 160R में 162.71cc इंजन लगा जो 8,500rpm पर 14.9bhp की पावर और 6,500rpm पर 14.5Nm का टॉर्क देता है।

वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए हैं। बाइक का स्टैंडर्ड वेरिएंट का वजन 138kg और CBS ट्रिम वेरिएंट का वजन 140kg रखा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story