TikTok, Kwai, LiveMe, LIKE जैसे ऐप भारत में हो सकते है बैन, जानें वजह
आज के समय में दुनिया के हर उर्म का व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स अपनी पसंद की चीजों को शेयर कर सकते है और इस प्लेटफार्म ने यूजर्स को हर तरह की आजादी भी दे रखी है।

आज के समय में दुनिया के हर उर्म का व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स अपनी पसंद की चीजों को शेयर कर सकते है और इस प्लेटफार्म ने यूजर्स को हर तरह की आजादी भी दे रखी है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने हर तरह की नई वीडियो से लेकर फोटो को शेयर करते है। इन प्लेटफॉर्म पर कुछ वीडियो एकदम मजेदार होती है और कुछ वीडियो पूरी तरह बच्चों को अश्लीलता दिखाती है।
टिकटॉक, कवाई जैसे ऐप यूजर्स को प्रमोशनल वीडियो के साथ फेसबुक पर अश्लीलता के साथ आसानी से दिखा देते है। यही कारण है कि ये ऐप्स बहुत लोकप्रिय है। लेकिन अब देश में इन ऐप्स को लेकर बंद करने की मांग भी की है। आइए जानते है इसके बारे में....
Royal Enfield Redditch 350 को मिला नया सेफ्टी फीचर, जानें इसके बारे में
भाजपा सांसद की मांग
TikTok, Kwai, LiveMe, LIKE, Helo, Welike जैसे ऐप पर बैन लगाने के लिए भाजपा के सांसद राजीव चंद्रशेखर ने मांग की है। इसको लेकर उन्होंने आईटी मंत्रालय को एक लेटर भी लिखा है।
भाजपा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने अपने पत्र में लिखा है कि इन ऐप्स पर भारत में जल्द से जल्द बैन लगा देना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है।
राजीव के अनुसार, 44.4 फीसद बच्चें ऐसे है, जो कि इन ऐप्स को इस्तेमाल करते है और इनसे उनका भविष्य खराब हो सकता है। लेकिन उन्होंने कहा है कि आईटी विभाग इस तरह के ऐप्स पर बहुत ही कम ध्यान देता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में भारत में करीब 2.4 मिलियन ऑनलाइन चाइल्ड सेक्सुअल शिकायत दर्ज हुई थी।
इन ऐप की मदद से यूजर्स आसानी से छोटे वीडियो बना लेते हैं और उसमें गाने डाल रहे हैं। कई ऐप्स में की मदद से बच्चे किसी भी वीडियो में अपनी आवाज डाल कर गालियां भी रिकॉर्ड कर देते हैं।
Hyundai की नई SUV फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी के साथ होगी लॉन्च, जानें कैसे करेगी काम
बता दें कि इन ऐप्स को 13 से 19 साल के बीच के युवा लड़के-लड़की यूज कर रहे है, साथ ही शॉर्ट वीडियो बनाकर ट्रेंड करवाने की कोशिश कर रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Tiktok kwai liveme LIKE Helo Welike Social Media App Rajeev Chandrasekhar BJP IT Ministry it minister social media apps social media app download social media apps in india social media application social media apps images social media apps png social media apps logos social media apps in china Technology News in Hindi Mobile Apps News in Hindi Technology Gadget News India News टिकटॉक कवाई लाइक सोशल मीडिया ऐप्स राजीव चंद्रशेख