Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कुंभ के लिए Airtel दे रहा है अपनी खास सर्विस, श्रद्धालुओं को मिलेगा पावरफुल 5G नेटवर्क

देश की संगम नगरी प्रयागराज में कुंभ 2019 (kumbh 2019) का मेला शुरू हो चुका है, इसके साथ ही यहां दुनियाभर से सभी श्रद्धालु संगम स्नान करने आते है।

कुंभ के लिए Airtel दे रहा है अपनी खास सर्विस, श्रद्धालुओं को मिलेगा पावरफुल 5G नेटवर्क
X

देश की संगम नगरी प्रयागराज में कुंभ 2019 (kumbh 2019) का मेला शुरू हो चुका है, इसके साथ ही यहां दुनियाभर से सभी श्रद्धालु संगम स्नान करने आते है।

वहीं कुंभ 2019 (kumbh 2019) का मेला 15 जनवरी यानी कल से शुरू हो चुका है। इसको ध्यान में रखकर सभी टेलीकॉम कंपनियां इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।

ये हैं Airtel और Vodafone अब तक के बेस्ट पोस्ट पेड प्लान, ऐसे उठाएं फायदा

इस कड़ी में पहले जियो ने कुंभ 2019 (kumbh 2019) के श्रद्धालुओं के लिए ऑफर पेश किया था और अब Airtel भी श्रद्धालुओं को अपनी खास सर्विस देने जा रहा है।

Airtel ने बयान जारी कर कहा था कि कुंभ 2019 (kumbh 2019) में कंपनी आने वाले श्रद्धालुओं की कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर नेटवर्क को बेहतर बनाएगी। आगे कंपनी ने बयान में कहा है कि एयरटेल कुंभ 2019 (kumbh 2019) मेले में MIMO टेक्नोलॉजी प्रदान करेगी।

MIMO टेक्नोलॉजी

एमआईएमओ का सीधा मतलब है कि मल्टीपल इनपुट और मल्टीपल आउटपुट है। इसको साधारण भाषा में 4.5G की टेक्नोलॉजी भी कह सकते है और इसकी मदद से मोबाइल के नेटवर्क को 5 गुना ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।

वहीं यूजर्स के फोन में इंटरनेट भी बहुत तेजी से काम करेगा। वहीं 2018 में आईपीएल के वक्त में इस्तेमाल किया था।

अगस्त में होगी 5जी की निलामी

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी करीब अगस्त तक पूरी हो जाएगी और भारतीय दूरसंचार सचिव अरूणा सुंदरराजन ने सोमवार को बयान दिया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ट्राई ने शुरुआत की सिफायरिशों को सेट कर किया है और विभाग के कार्य समिति इस पर ध्यान दे रही है।

Honor 10 Lite भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

कार्यबल को भी सेटअप किया है। उन्होंने आगे कहा है कि पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया है और अगल साल अगस्त के बाद 5 जी तैयार हो जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story