Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Kiss Day Status : किस डे के टॉप 10 स्टेट्स Whatsapp पर लगाएं और शेयर करें

Kiss Day Status : बुधवार यानि कल वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) का सबसे खास दिन किस डे 2019 (Kiss Day 2019) आने वाला है। किस डे 2019 (Kiss Day 2019) के खास अवसर पर कपल्स (Couples) एक दूसरे को किस (Kiss) करते है और एक दूसरे के और करीब आ जाते हैं। वहीं, वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) के खास अवसर पर कपल्स (Couples) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media) जैसे ऐप्स फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (Whatsapp) पर किस डे 2019 (Kiss Day 2019) को ध्यान में रखकर किस डे स्टेट्स (Kiss Day Status) शेयर करते हैं।

Kiss Day Status : किस डे के टॉप 10 स्टेट्स Whatsapp पर लगाएं और शेयर करें
X

Kiss Day Status : 13 farvari 2019 बुधवार यानि कल वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) का सबसे खास दिन किस डे 2019 (Kiss Day 2019) आने वाला है। किस डे 2019 (Kiss Day 2019) के खास अवसर पर कपल्स (Couples) एक दूसरे को किस (Kiss) करते है और एक दूसरे के और करीब आ जाते हैं। वहीं, वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) के खास अवसर पर कपल्स (Couples) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media) जैसे ऐप्स फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (Whatsapp) पर किस डे 2019 (Kiss Day 2019) को ध्यान में रखकर किस डे स्टेट्स (Kiss Day Status) शेयर करते हैं। साथ ही लोग अपने अकाउंट व्हाट्सएप (Whatsapp) पर खास किस डे स्टेट्स (Kiss Day Status) लगाते हैं। चलिए जानते है व्हाट्सएप (Whatsapp) के किस डे स्टेट्स (Kiss Day Status) के बारे में...

Kiss Day Status / किसस डे स्टेट्स

1. मेरे प्यार का अफसाना भी है ,

इसमें प्यार का खज़ाना भी है।,

इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना ,

और आज तो माँगने का बहाना भी है। Kiss Day 2019

Kiss Day Status / किसस डे स्टेट्स

2. आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा ,

खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा ,

भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना , अगर

सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा। Kiss Day 2019

Kiss Day Status / किसस डे स्टेट्स

3. है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,

करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,

चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,

रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो। Kiss Day 2019

Kiss Day Status / किसस डे स्टेट्स

4. बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है ,

तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है ,

लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम ,

कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है। Kiss Day 2019

Kiss Day Status / किसस डे स्टेट्स

5. Kiss की कोई भाषा नहीं होती..

Kiss की कोई ज़ात नहीं होती..

आज कर लो मुझे Kiss..

क्योंकि कर रहा हूँ,

मैं तुझे बहुत Miss Kiss Day 2019

Kiss Day Status / किसस डे स्टेट्स

6. तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,

बहोत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,

होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे,

सर से पाव तक एक शराब जैसी हो। Kiss Day 2019

Kiss Day Status / किसस डे स्टेट्स

7. उसके हाथ में टूटे हुए शीशे की तरह हूँ ,

इतना ही बहुत है कि वो मुझको बिखरने नहीं देता। Kiss Day 2019

Kiss Day Status / किसस डे स्टेट्स

8. मेरे प्यार का अफसाना भी है,

इसमें प्यार का खज़ाना भी है।

इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना,

और आज तो माँगने का बहाना भी है। Kiss Day 2019

Kiss Day Status / किसस डे स्टेट्स

9. कुछ तो सोचा होगा कायनात ने तेरे–मेरे रिश्ते पर,

वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही बात क्यों होती। Kiss Day 2019

Kiss Day Status / किसस डे स्टेट्स

10. मोहब्बत का सफर लंबा हुआ​ तो क्या हुआ,

थोड़ा तुम चलो​ थोड़ा हम चले,

थोड़ा तुम चलो थोड़ा हम चले, फिर रिक्शा कर लेंगे। Kiss Day 2019

Kiss Day Status / किसस डे स्टेट्स

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story