केरल में बाढ़ पीडितो की मदद के लिए airtel और jio ने पेश किए रिलिफ पैकेज, यूजर्स को मिलेगा फ्री डेटा और कॉल्स
केरल में बाढ़ और बारिश की वजह से वहां की स्थिति काफी गंभीर बन चुकी है। इसके साथ ही वहां पर मरने वालो की संख्या काफी बड़ चुकी है और ऐसे में केरल के लोगों को राहत देने के लिए एयरटेल और जियो सामने आए है।

केरल में बाढ़ और बारिश की वजह से वहां की स्थिति काफी गंभीर बन चुकी है। इसके साथ ही वहां पर मरने वालो की संख्या काफी बड़ चुकी है और ऐसे में केरल के लोगों को राहत देने के लिए एयरटेल और जियो सामने आए है।
केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों को एयरटेल और जियो फ्री डेटा के साथ वॉयस कॉल्स की फ्री सुविधा दे रही है।
ये भी पढ़े: JioPhone 2 की 30 अगस्त को होगी अगली सेल, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
इसके साथ ही एयरटेल ने घोषणा कि है कि कोई स्मार्टफोन यूजर्स किसी भी एयरटेल के स्टोर पर जाकर फ्री में अपने फोन की बैटरी को चार्ज कर सकते है। वहीं दूसरी तरफ जियो भी बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए अनलिमिटेड कॉल्स के साथ अनलिमिटेड डेटा दे रहा है।
इसमें यूजर्स आने वाले सात दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल्स कर सकते है और डेटा का इस्तेमाल कर सकते है। केरल में जिन लोगों के डेटा पैक्स खत्म हो चुके है उन्हें भी जियो नए डेटा प्लान्स फ्री दे रही है।
एयरटेल बाढ़ पीडित राज्य में लोगों को फ्री में 1 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इस डेटा की वैधता सिर्फ 7 दिनों की है। इसके साथ ही इस राज्य में एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को 30 रुपए का बैलेंस दे रही है, जिसकी वैधता सिर्फ 7 दिन की है।
ये भी पढ़े: BSNL का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च, जानें कैसे उठाए इसका फायदा
बता दें कि इसके अलावा एयरटेल केरल में VSAT की सेवा दे रहा है, इसकी मदद से वहां पर लोग फ्री में वाईफाई इस्तेमाल कर पाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- airtel jio jio airtel relief package airtel jio kerala floods Data Packs Wifi jio plans airtel 4g plans jio recharge jio phone 2 jio gigafiber jio tv technology Telecom News India News जियो एयरटेल केरल बाढ़ एयरटेल जियो रिलीफ पैकेज सस्ते डेटा पैक्स गैजेट खबर जियोफोन 2 जियोफोन जियो डेटा प्लान्स टेक्नो