KBC के नाम पर लोगों को लगाया जा रहा हैं लाखों रुपए का चुना, कहीं आप भी नहीं हुए इसका शिकार
टीवी के सबसे मश्हूर शो कौन बनेगा करोड़पति के बारे में देश की आधी से ज्यादा जानता जानती है। वहीं ज्यादातर लोग टीवी पर केबीसी को देखकर यह भी सोचते होंगे कि उनको इस सवाल जवाब पता हैं।

टीवी के सबसे मश्हूर शो कौन बनेगा करोड़पति के बारे में देश की आधी से ज्यादा जानता जानती है। वहीं ज्यादातर लोग टीवी पर केबीसी को देखकर यह भी सोचते होंगे कि उनको इस सवाल जवाब पता हैं।
ये भी पढ़े: दमदार फीचर्स से लैस Honor 8X भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत के साथ खास स्पेसिफिकेशन्स
इसके साथ ही व्हाट्सऐप पर KBC के नाम पर कई तरह के फेक मैसेज वायरल हो रहे हैं और ऐसे मैसेज व फोन कॉल के जरिए लोगों को चूना भी लगा रहे है। आइए जानते है कि कैसे लोग इन तरीकों से चुना लगा रहे है। आइए जानते हैं इसके बारे में......
हाल ही के दिनों में दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर कई सालों से लोगों को लाखों का रुपए का चुना लगा रही है। लेकिन इतनी जानकारी हासिल करने के बाद भी लोग इस जाल में फंस जाते हैं। जब ठगी वाले कॉल लोगों को आते हैं तो उन्हें लगता है कि वे सही में लकी है और फिर बाद में धोखे का शिकार हो जाते है।
फर्जी मैसेज के तहत, नहीं तो लोगों को कोई फोन करके कहेगा कि हम केबीसी से बोल रहे हैं और आपने 1 लाख रुपये जीत लिए हैं। इसके बाद पैसे लेने के लिए स्कैमर्स 5,000 रुपए की सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने को कहेंगे।
इतना ही नहीं, ये जालसाज लोगों को व्हॉट्सऐप के नंबर पर भी मैसेज भेजकर और आपके केबीसी के फर्जी ऑफर के जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। ये जालसाज लोगों को फोन पर कहेंगे कि हम केबीसी से बोल रहे हैं और आपने 10 लाख रुपए का इनाम जीता है। इस तरह की जानकारी देकर ये जालसाज लाख रुपए की ठगी करते है।
इसके साथ ही इन जालसाज का असली खेल तब शुरू होता है जब जालसाज लोगों से डिपोजिट मनी के लिए कहते हैं। वे कहते हैं कि 8 से 10 हजार रुपए के टैक्स के रूप में जमा करवाने होंगे। इसके बाद वे लोगों को कहते हैं कि आपको 30 लाख रुपए तक की इनामी राशि मिल जाएगी।
ये भी पढ़े: दमदार फीचर्स से लैस Honor 8X भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत के साथ खास स्पेसिफिकेशन्स
ऐसे में लोग यह समझ लेते हैं कि जब उन्हें 30 लाख रुपए मिल रहे हैं, तो 10 हजार रुपए देने में कौन सी दिक्कत आएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp KBC kaun banega crorepati kbc scam whatsapp scam kaun banega crorepati 2018 amitabh bachchan kbc scam on whatsapp kbc 2018 kbc online kbc online play kbc play along app kbc timing kbc play along amitabh bachchan news amitabh bachchan height amitabh bachchan ki film amitabh bachchan metoo amitabh bachchan brother whatsapp web whatsapp dp whatsapp download whatsapp download 2018 whatsapp video Tech Guide Tech Tips Technology Gadget News India News व्हॉट्सएप केबीसी क�