Karva Chauth 2018: ये एंड्रोइड ऐप्स आपके खुबसुरत पलों को बनाएंगे स्पेशल, ऐसे करें डाउनलोड
पूरा देश में आज के दिन करवा चौथ पर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन संकष्टी गणेश चतुर्थी है, जिसकी वजह से इस साल का करवा चौथ शुभ माना जा रहा है।

पूरा देश में आज के दिन करवा चौथ पर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन संकष्टी गणेश चतुर्थी है, जिसकी वजह से इस साल का करवा चौथ शुभ माना जा रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिन तीन अद्भुत योग बन रहे हैं।
लेकिन अगर आप पहली बार करवा चौथ मना रहे है, तो आपको करवा चौथ से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, तो अपने स्मार्टफोन में आप इन ऐप्स की मदद से डाउनलोड कर सकते है। आईए जानते है, इन ऐप्स के बारे में........
ये भी पढ़े: ऐसे खुलेगा SBI में पीपीएफ का खाता, जानें पूरी जानकारी
करवा चौथ व्रत कथा ऐप
'करवा चौथ व्रत कथा' एक अच्छा ऐप है, जो कि यूजर्स के बहुत काम आ सकता है। इस ऐप में इस त्योहार से जुड़ी हर तरह की जानकारियां मौजूद है और साथ ही इस ऐप में करवा चौथ से जुड़ी पूरी कहानी भी मौजूद है।
इस ऐप की मदद से करवा चौथ के महत्व को यूजर्स आसानी से जान सकते है और किन-किन हिस्सों में हिंदू विवाहित स्त्रियां इस त्योहार को मनाती हैं इसकी भी जानकारी देता है।
संपूर्ण आरती संग्रह ऐप
यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप की खासियत हैं कि यूजर्स इस ऐप को ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ ही इस ऐप में ज्यादातर देवी-देवताओं की आरतियां मौजूद है। इसके साथ ही यह ऐप यूजर्स को कौन-सा व्रत कैसे रखें, जैसी जानकारी देता है।
करवा चौथ इमेजेज ऐप
यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप पर करवा चौथ से संबंधित शानदार वॉलपेपर, स्पलैश वॉलपेपर, रंगीन स्केच, के साथ चांद की फोटो मौजूद हैं। इस ऐप पर मौजूद फोटो करवा चौथ के अलग-अलग पहलुओं को दिखाती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Karva Chauth 2018 Karva Chauth Android Apps india karva chauth karva chauth app karva chauth app download karva chauth images karva chauth photo frame Google Play Store Google Google News google play store app google play store download google play store account google play store refund google play store phone number Tech Guide Technology Gadget News India News करवा चौथ 2018 करवा चौथ ऐप्स गूगल प्ले स्टोर करवा चौथ इमेज्स