Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018: भाजपा की बढ़त से झूमा सेंसेक्स, 400 से ज्यादा अंक उछला

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को बढ़त मिलने का असर शेयर बाजार में दिखा। आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गिरावट के साथ खुलने के बाद 400 अंक से अधिक चढ़ा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सवेंदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 400 अंक की बढ़त के साथ 35,642.72 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी शुरुआती दौर में 70.50 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 10,877.10 अंक पर पहुंच गया।

कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018: भाजपा की बढ़त से झूमा सेंसेक्स, 400 से ज्यादा अंक उछला
X

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को बढ़त मिलने का असर शेयर बाजार में दिखा। आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गिरावट के साथ खुलने के बाद 400 अंक से अधिक चढ़ा। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार संबंधों में सुधार की उम्मीद से एशियाई एवं वैश्विक बाजारों में मिला - जुला रुख रहा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी 112 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस ने 68 सीटों पर बढ़त हासिल की है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सवेंदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 400 अंक की बढ़त के साथ 35,642.72 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी शुरुआती दौर में 70.50 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 10,877.10 अंक पर पहुंच गया। अस्थायी आंकडों के मुताबिक , कल विदेशी निवेशकों ने 717.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू निवेशकों ने 687.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वहीं वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे गिरकर 16 महीने के निचले स्तर 67.79 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि व्यापार तनाव की आशंका के बादल छटने से अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आई। शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट और आयातकों से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने से भी रुपये पर दबाव रहा।

कल के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 67.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इसी बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 57.88 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 35,498.83 अंक पर आ गया। हालांकि, कुछ देर बाद सेंसेक्स में तेजी देखी गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story