Jio Monsoon Hungama Offer मचाएगा धमाल, होंगे ये चार फायदे
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने देश के टेलिकॉम बाजार में जियोफोन मॉनसून हंगामा ऑफर के साथ एक नई जंग छेड़ दी है। इससे पहले jio ने 5 जुलाई को एजीएम की मीटिंग के दौरान jiophone 2 को लॉन्च किया था और साथ ही मॉनसून हंगामा ऑफर को भी लॉन्च किया था।

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने देश के टेलिकॉम बाजार में जियोफोन मॉनसून हंगामा ऑफर के साथ एक नई जंग छेड़ दी है। इससे पहले jio ने 5 जुलाई को एजीएम की मीटिंग के दौरान jiophone 2 को लॉन्च किया था और साथ ही मॉनसून हंगामा ऑफर को भी लॉन्च किया था।
जियो के इस मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत यूजर्स को अपने पुराने फीचर फोन को मार्केट में मौजूदा जियोफोन के साथ एक्सचेंज के लिए 501 रुपए का भुगतान करके खरीद सकते है।
यह भी माना जा रहा है कि जियो के इस ऑफर से जियो का यूजरबेस 25 से 100 मिलियन तक पहुंच सकता है। आज हम आपको इस ऑफर से जुड़ी खास बातों के बारे में बताएंगे-
ये भी पढ़े: गूगल को लगा झटका, एंड्रायड के एकाधिकार को लेकर यूरोपियन संघ ने लगाया 4.3 अरब यूरो का जुर्माना
1. जियो के मॉनसून हंगामा प्लान के तहत यूजर्स मार्केट में जियोफोन को खरीदने के लिए 501 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके लिए यूजर को अपना पुराना फीचर फोन जियो को देना होगा और बाद में 501 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं मौजूदा जियोफोन की असल कीमत 1500 रुपए है और तीन साल बाद कंपनी इसके पैसे वापस कर देगी।
2. 20 जुलाई से जियो का मॉनसून हंगामा ऑफर 5 बजे से शुरू होगा और इस ऑफर के तहत यूजर्स अपने पुराने फीचर फोन को बदल कर मौजूदा जियोफोन को खरीद सकते है।
3. जियोफोन को खरीदने के बाद यूजर्स 49 या 153 रुपए के प्लान रिचार्ज करवा सकते है। जियो अपने यूजर्स को 49 रुपए के प्लान में 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमेट कॉल्स दे रहा है और 153 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी 4जी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस रोजाना दे रहा है। वहीं इन दोनों प्लान्स की वैधता 28 दिनों की होगी।
ये भी पढ़े: Flipkart Big Shopping Days Sale: आज सेल का है आखरी दिन, 6 हजार में मिल रहा है iPhone 6-Redmi Note 5 Pro
4. जियो ने एजीएम की मीटिंग में जियोफोन में व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब के चलने की घोषणा की थी। यह सर्विस जियोफोन पर 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App