Whatsapp और Jio ने मिलाया हाथ, मिलकर चलाएंगे यह कैंपेन, यूजर्स को होगा बड़ा फायदा
दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp और भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio एक साथ मिलकर एक कैंपेन को चलाने वाले हैं, इस कैंपेन के तहत दोनों कंपनियां अपने यूजर्स को जियो फोन पर Whatsapp इस्तेमाल करने के तरीके को सिखाएंगी।

दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp और भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio एक साथ मिलकर एक कैंपेन को चलाने वाले हैं, इस कैंपेन के तहत दोनों कंपनियां अपने यूजर्स को जियो फोन पर Whatsapp इस्तेमाल करने के तरीके को सिखाएंगी। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इस कैंपेन से यूजर्स को भी बहुत फायदा होने वाला है।
Whatsapp और Jio दोनों ही 9 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ 10 अलग राज्यों में इस कैंपेन की शुरूआत करेंगे। साथ ही इस कैंपेन में दोनों ही कंपनियां स्ट्रीट प्ले की मदद से यूजर्स को व्हॉटसएप का सही से इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगी।
Whatsapp के एक अधिकारी ने बताया हैं कि जियो भारत में डिजिटल रिवॉल्यूशन लाने में महत्वपूर्ण किरदार निभाया हैं। इसके साथ ही हमे बहुत खुशी हैं कि भारत में हम एक कैंपेन की मदद से यहां के लोगों को आसान तरीके से बातचीत करने की जानकारी देंगे।
ये भी पढ़े: Nokia 7.1 स्मार्टफोन एंड्रोइड वन के साथ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से हैं लेस, जानें कीमत और फीचर्स
बता दें कि Jio ने सितंबर की शुरुआत में व्हॉट्सएप को लॉन्च किया था। इसके साथ ही जियो के यूजर्स को भी आसानी से व्हॉट्सएप का एक्सिस मिल गया था। वहीं पूरे भारत में इस समय 200 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Jio Whatsapp Jio Campaign whatsapp web whatsapp dp whatsapp app whatsapp video whatsapp status in hindi whatsapp status video download jio recharge jio tv jio customer care jio plans jio fiber jio app jio account Teach Guide Technology Gadget News India News व्हॉट्सएप जियो व्हॉट्सएप जियो कै