Airtel Jio पर पड़ेगा भारी, सबसे सस्ता डेटा प्लान किया लॉन्च, यूजर्स को होगा बहुत फायदा
Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल अपने इस प्लान के जरिए जियो को सस्ते कीमत वाले डेटा प्लान्स में टार्गेट करने की कोशिश कर रहा है।

Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल अपने इस प्लान के जरिए जियो को सस्ते कीमत वाले डेटा प्लान्स में टार्गेट करने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए एयरटेल ने 195 रुपए का प्लान पेश किया है, जिसकी समय सीमा 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 35 जीबी डेटा मिलेगा है।
जिसका मतलब है कि कंपनी इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.25 जीबी डेटा देगी।
ये भी पढ़े: सैमसंग फ्लैगशिप गैलेक्सी टैब एस 4 भारत में हुआ लांच, इतनी होगी कीमत
इसके अलावा इस प्लान में कंपनी यूजर्स को कई सारी सुविधाएं दे रही हैं। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा के साथ यूजर्स को लोकल और नेशनल दोनों की सुविधा फ्री में दे रही हैं। कंपनी के इस प्लान में किसी भी प्लान की एफयूपी लिमिट नहीं है, इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को इस प्लान में 100 फ्री एसएमएम दे रही है।
रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल अपने 195 रुपए के प्लान की मदद से रिलायंस जियो और वोडाफोन को टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं। इस सेगमेंट में वोडाफोन ने 199 रुपए का प्लान और जियो ने 198 रुपए का प्लान पेश किया है।
ये भी पढ़े: आखिर क्यों पूरी दुनियाभर में Youtube का सर्वर रहा डाउन, जानें असली वजह
बता दें कि Airtel के 195 रुपए के प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है और यह प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, केरल सर्किल में ही उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ यह प्लान प्लान एयरटेल के माय एयरटेल एप पर मौजूद नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Jio airtel rs 195 plan bharti airtel reliance jio jio vs airtel cheapest data plans best data plans airtel broadband airtel tv airtel login airtel delhi half marathon airtel customer care no airtel bill payment airtel store near me airtel online recharge airtel amazon prime jio phone jio recharge jio tv jio fiber jio dth jio music jio apn setting jio apps download jio account Tech Guide Technology Telecom News India News एयरटेल जियो एयरटेल सस्ता डेटा