India Mobile Congress 2018: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने 5G टेक्नोलॉजी का दिखाया दम, आप भी जानें
देश में आज सबसे बड़े मोबाइल एक्सपो, India Mobile Congress 2018 का आगाज हो चुका है। इसके साथ ही इस मोबाइल कांग्रेस की थीम न्यू डिजिटल होराइजन कनेक्ट, क्रिएट, इनोवेट हैं।

देश में आज सबसे बड़े मोबाइल एक्सपो, India Mobile Congress 2018 का आगाज हो चुका है। इसके साथ ही इस मोबाइल कांग्रेस की थीम न्यू डिजिटल होराइजन कनेक्ट, क्रिएट, इनोवेट हैं। इस इवेंट के दौरान देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने 5जी की टेक्नोलॉजी की तेज रफ्तार का ताकत दिखाई है।
ये भी पढ़े: Flipkart Festive Dhamaka Days Sale: Nokia 6.1 Plus मिल रहा हैं सिर्फ 999 रुपए में, ऐसे खरीदें
इस मोबाइल एक्सपो में देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो ने दिखाया हैं कि 5जी टेक्नोलॉजी का उपयोग दिल्ली में बैठे-बैठे मुंबई में कार चलाने के साथ लोगों के चेहरे पहचानने की क्षमता वाले ड्रोन के लिए किया जाएगा।
ये भी पढ़े: एंड्रोइड और आईओएस के प्लेटफॉर्म पर मिलेगा स्टीकर का नया फीचर, जानें इसके बारे में
बता दें कि India Mobile Congress 2018 3 दिन तक चलेगा और इस एक्सपो में 300 एग्जीबिटर्स के साथ 190 स्पीकर्स हिस्सा ले रहे हैं। इन स्पीकर्स के तौर पर देश के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी, एयरटेल के सुनील भारती मित्तल, कुमार मंगलम बिड़ला जैसी हस्तियां शामिल हो रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- India Mobile Congress 2018 mobile expo india mobile congress Jio 5g technology Jio 5G Technology Mukesh Ambani Indian Government Ravi ShankarPrasad Airtel Airtel 5G Technology india mobile congress 2018 host india mobile congress 2018 registration india mobile congress 2018 dates indian mobile congress 2018 theme 5g technology companies 5g technology pdf 5g technology explained Tech Guide Technology Gadget News India News इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2018 मोबाइ�