जियो की दोहरी मार, एक हफ्ते में फिर से बढ़ाई प्लान की दरें
जियो ने दिवाली से ही अपने सभी प्लान के दरों में 15-20 फीसदी की वृद्धि की थी।

सस्ती कॉलिंग और डेटा देने का वादा करके मार्केट में आई टेलीकॉम कंपनी जियो ने दिवाली से ही अपने सभी प्लान के दरों में 15-20 फीसदी की वृद्धि कर दी है। जियो के बढ़े हुए नये दर 19 अक्तूबर से लागू हो गये हैं।
महज सात दिनों में बढ़े रेट
जियो ने इससे पहले भी 309 रुपये वाले समर सरप्राइज का रेट बढ़ा कर 399 रुपया कर दिया था। जिसमें प्राइम मेंबर्स को 1-जीबी, 4-जी डेटा 84 दिनों के लिए मिलता था। जियो ने दिवाली से इसी प्लान का रेट बढ़ा कर 491 रुपया कर दिया था।
यह भी पढ़ें: अब IRCTC पर नहीं कर सकेंगे टिकट बुक, रेलवे ने की है ये प्लानिंग
मार्च से अब तक 190 रुपये तक बढ़ गये हैं रेट
कंपनी ने एक बार फिर से उपभोक्ताओं के जेब पर भार डालते हुए इस प्लान की दर को बढ़ा दिया है। झियो का यह प्लान अब 491 रुपये की जगह, 499 रुपये में मिलेगा। अगर हम मार्च से अब तक देखें तो जियो ने अपने इस प्लान की दर में कुल 190 रुपया का इजाफा कर चुका है।
प्राइम मेंबर को फायदे कम, नुकसान ज्यादा
इस तरह से प्राइम मेंबर बनने के लिए उपभोक्ताओं को 99 रुपये अलग से भी देना पड़ रहा है। जबकि अन्य कंपनियां भी बिल्कुल ऐसा ही प्लान 399 रुपया में दे रही है और उनमें आपको प्राइम मेंबरशिप लेने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App