Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jio Nokia और Samsung पछाड़कर दुनिया में बना सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन

Jio ने भारतीय टेलीकॉम बाजार में अपना कब्जा बनाए रखा है, लेकिन अब जियो ने 15 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दुनिया के फीचर फोन बाजार में भी अपना दबदबा बना लिया है। 2018 की पहली तिमाही में जियो के फीचर फोन ने नोकिया एचएमडी, आईटेल, सैमसंग जैसे बड़े ब्रांद को पछाड़ दिया है।

Jio Nokia और Samsung पछाड़कर दुनिया में बना सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन
X

Jio ने भारतीय टेलीकॉम बाजार में अपना कब्जा बनाए रखा है, लेकिन अब जियो ने 15 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दुनिया के फीचर फोन बाजार में भी अपना दबदबा बना लिया है। 2018 की पहली तिमाही में जियो के फीचर फोन ने नोकिया एचएमडी, आईटेल, सैमसंग जैसे बड़े ब्रांद को पछाड़ दिया है।

ये भी पढ़े: Goggle नया फीचर लॉन्च, बिना बोले और टाइप किए सर्च होंगी सर्च, जानें इस फीचर के बारे में

इसके साथ ही बड़ी शिपमेंट के दम पर जियो के फोन ने यह आकड़ा हासिल किया है। काउंटरप्वॉइंट रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार जियो ने 2018 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा हासिल कर लिया है।

वहीं इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि नोकिया एचएमडी फोन इस बाजार में 14 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है, साथ ही आईटेल ने 13 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ है। वहीं सैमसंग भी सिर्फ 6 फीसदी पर ही सिमट गई है।

मार्केट रिसर्च फर्म ने बताया है कि दुनियाभर में हर साल 50 करोड़ से ज्यादा फोन बिकते है, साथ ही यह एक बड़ा बाजार है और जिसमें ग्रहाको का एक बड़ा वर्ग है। वहीं दूसरी तरफ आज भी ग्रहाक स्मार्टफोन की जगह फीचर फोन खरीदना पसंद करते है।

वहीं भारत में फीचर फोन का आकंडा एकेले ही 43 फीसद है। यहीं आकंडा इस साल की पहली तिमाही का है।

ये भी पढ़े: VIVO X21 UD 29 मई को होगा लॉन्च, Oneplus 6 को देगा कड़ी टक्कर, जाने इसके फीचर्स

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कुछ यूजर्स डिजिटल फोन की जगह सिंपल फोन रखना ज्यादा पसंद करते है। वे लोग फोन पर ज्यादा पैसा नहीं खर्च कर सकते है। फीचर फोन इस तरह की डिमांड को पूरा करता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story