Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, JioPhone 2 की बंपर सेल शुरू, Paytm देगा बिग डिस्काउंट
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने सबसे दमदार फोन JioPhone 2 की फ्लैश सेल (JioPhone 2 Flash Sale) शुरू हो चुकी है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने सबसे दमदार फोन Jio Phone 2 की फ्लैश सेल (Jio Phone 2 Flash Sale) शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही ग्राहकों को भी इस सेल में (Jio Phone 2 Flash Sale) को भी फायदा होगा। साथ ही जियो फोन 2 पर कई तरह के कैशबैक के साथ कई तरह के डिस्काउंट मिल रहे है। वहीं यह सेल (Jio Phone 2 Flash Sale) Jio.com पर शुरू हो चुकी है। अगर ग्राहक Jio Phone 2 को Paytm के जरिए खरीदते है, तो उन्हें 200 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। साथ ही अगर ग्राहक को फ्लैश सेल (Jio Phone 2 Flash Sale) का फायदा उठाना है, तो सबसे पहले jio.com पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर 'बाय नाऊ' का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके बाद उस पर टैप करना होगा। इसके बाद ग्राहक इस JioPhone 2 को खरीद सकते है।
Jio phone 2 की कीमत (Jio Phone 2 Price)
जियो ने जियोफोन 2 की 2,999 रुपए रखी है। वहीं कंपनी इस सेल को फ्लैश सेल के तौर पर बेचा जाएगा और साथ ही यूजर्स के पास सिर्फ तोड़ा सा समय बाकी है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी यूजर्स को इस फोन के तहत 49, 99 और 153 रुपए का रिचार्ज प्लान दे रही है।
Jio Phone 2 की फ्लैश सेल के बारे में जानें सबकुछ
Jio Phone 2 की स्पेसिफिकेशन्स (Jio Phone 2 Specification)
कंपनी ने जियोफोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया है। इस फोन में कंपनी ने 512 एमबी रैम के साथ 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है और इसको एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ऐसे करें अपने Jio phone में फोटो को एडिट, जानें स्टेप बाय स्टेप
यह फोन केएआई पर काम करता है और इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया है। जियो ने 2000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Phone 2 Flash Sale jio.com paytm jio phone 2 jio phone 2 features jio phone 2 price in india jio phone 2 specification jio phone 2x jio phone 2 review jio phone 2 whatsapp jio phone 2 price in delhi Jio.com Paytm JioPhone 2 JioPhone Flash Sale JioPhone 2 Sale Jio Reliance Jio JioPhone 2 Price Specifications JioPhone 2 Features JioPhone 2 Price In India JioPhone flash sale on jio.com flash sale on jio mobile paytm cashback paytm discount Paytm offers paytm cashback Paytm coupons Tech News