Jio Phone 2 को खरीदने का खास मौका, आज शुरू होगी फ्लैश सेल, मिलेगा बिग डिस्काउंट
भारत की सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने ग्राहकों के लिए फ्लैश सेल का आयोजन किया है। Jio ने अपने Jio Phone 2 की सेल 12 बजें से शुरू हो जाएगी।

भारत की सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने ग्राहकों के लिए फ्लैश सेल का आयोजन किया है। Jio ने अपने Jio Phone 2 की सेल 12 बजें से शुरू हो जाएगी और इसके साथ ही ग्राहक इस फोन को जियो की अधिकारिक वेबसाइट Jio.com से भी खरीद सकते है।
ग्राहक Jio Phone 2 को 2,999 रुपए में खरीद सकते है। साथ ही Jio Phone 2 की खरीद पर ग्राहकों को खास डिस्काउंट के साथ ऑफर्स भी मिल सकते है।
Reliance Jio के Jiophone 2 की फ्लैश सेल आज होगी शुरू, ऐसे उठाएं लाभ
Jio Phone 2 की कीमत
जियो के Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रुपए रखी है। जियो जियोफोन 2 में कई तरह के खास फीचर्स के साथ दुनिया के बेस्ट सोशल मीडिया ऐप्स को इंस्टॉल किया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो जियोफोन 2 का डिजाइन पूरी तरह से पुराने ब्लैकबैरी फोन से मिलता झुलता है।
Jio Phone 2 के फीचर
1. जियो ने जियोफोन 2 में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया है, साथ ही जियोफोन 2 में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
2. जियोफोन 2 केएआई पर काम करता है और जियो ने जियोफोन 2 में डुअल सिम सपोर्ट दिया है। जियो ने जियोफोन 2 के रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया है। जियो ने 2000 एमएएच की बैटरी दी है।
Jio ने Jio Browser App को किया लॉन्च, कई भाषाओं से है लैस, जानें खास फीचर्स
3. जियो ने जियोफोन 2 में कनेक्टिविटी के लिहाज से जियोफोन 2 में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स दिए है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में लाउड स्पीकर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Phone 2 Jio Phone Reliance Jio Jio Phone 2 Flash Sale Jio Phone 2 Sale Jio Phone 2 price Jio Phone 2 features Jio Phone 2 price in india Jio Phone 2 specifications Jio Phone 2 features jio phone 2 review jio phone 2 hotspot jio phone 2 exchange offer jio phone 2 5g jio phone 2 specs jio phone 2 jio phone jio phone 2 dual sim jio phone 2 exchange offer online booking Gadgets News in Hindi Latest Gadgets News Technology Gadget News India News Haribhumi News Haribhoomi जियोफ�