Jio Monsoon Hungama Offer लॉन्च, मिलेगा 501 रुपए वाला जियोफोन स्पेशल रीचार्ज के साथ, जानें इसके बारे में
जियो के नए ऑफर जियो मॉनसून हंगामा ऑफर लॉन्च हो चुका है। इससे पहले एजीएम की मीटिंग में जियो ने इस ऑफर को लॉन्च करने का एलान किया था और जियो ने पिछले साल लॉन्च हुए जियोफोन की कीमत घटाकर 501 रुपए कर दिया है।

जियो के नए ऑफर जियो मॉनसून हंगामा ऑफर लॉन्च हो चुका है। इससे पहले एजीएम की मीटिंग में जियो ने इस ऑफर को लॉन्च करने का एलान किया था और जियो ने पिछले साल लॉन्च हुए जियोफोन की कीमत घटाकर 501 रुपए कर दिया है।
वहीं कंपनी ने कहा है कि इस फोन के लिए सिक्यॉरिटी रुपए रिफंडेबल है और तीन साल बाद यह कीमत वापास कर दिया जाएगा। जियो के यूजर्स इस ऑफर का फायदा जियो के स्टोर्स में 5 बेज से उठाया जा सकता है। इसके साथ ही जियो ने एक स्पेशल रीचार्ज का एलान किया है।
ये भी पढ़े: Jio Monsoon Dhamka Offer: 501 रुपए में मिलेगा जियोफोन और 49 रुपए के प्लान में यूजर को मिलेगा सब कुछ
जियो ऑफर के तहत यूजर्स अपना पुराना फीचर फोन मौजूदा जियोफोन से बदल सकते है, वो भी सिर्फ 501 एक रुपए का भुगतान करके। इसके लिए यूजर्स को ध्यान रखना होगा कि उनका फोन सीडीएमए, लॉक्ड और टूटा व जला हुआ नहीं होना चाहिए वरना यह फोन एक्सचेंज नहीं हो पाएगा।
इसके साथ यूजर का फोन 3.5 साल पुराना नहीं होना चाहिए। साथ ही जिन लोगों ने जियो की साइट पर नोटिफिकेशन के लिए रजिस्ट्ेशन करवाया है, उन्ही लोगों को इस ऑफर का लाइव होने की जानकारी दी जाएगी।
जियो अपने यूजर्स को इसके साथ एक नई सिम भी देगी। जो लोग अपना पुराना नंबर रखना चाहते है उनके लिए जियो ने यूजर्स को नंबर पोर्टेबिलिटी का ऑपशन भी दिया है।
जियो अपने यूजर्स को इस ऑफर के तहत 594 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 6 महीने के लिए डेटा दिया जाएगा और साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स भी दी जाएगी।
इसके साथ ही जियो अपने यूजर्स मॉनसून एक्सचेंज के तहत स्पेशल बोनस दे रही है। इस बोनस में कंपनी यूजर्स को 6 जीबी डेटा वाउचर दे रही है।
बता दें कि जियो के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी ने दो जियोफोन प्लान्स पेश किए है, जिसमें 49 रुपए वाला और 153 रुपए वाला प्लान शामिल है। 49 रुपए वाला प्लान अभी परीक्षण के लिए लॉन्च किया है और साथ ही एक महीने के साथ ही 1 जीबी डेटा दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: Vivo Nex के खास कैमरे और शानदार फीचर्स के बारे में जानिए
आगे कहा है कि 153 रुपए के प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा। जो यूजर्स कम डेटा लेना चाहते है तो उनके लिए 99 रुपए वाला डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 0.5 जीबी डेटा के साथ 300 एसएमएस भी दिए जाएगे। साथ ही इस प्लान की समय सीमा 28 दिन की होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App