Jio Monsoon Dhamka Offer: 501 रुपए में मिलेगा जियोफोन, जानें फीचर्स
भारत के टेलिकॉम बाजार में इंटरनेट डेटा पेक्स को लेकर जंग छिड़ी हुई है। इसके साथ ही Jio ने पूरे बाजार में अपना दबदबा बनाया हुआ है और इसके साथ ही जियो अपने यूजर्स के लिए कम कीमत के डेटा प्लान्स को लॉन्च किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 July 2018 12:49 AM GMT
भारत के टेलिकॉम बाजार में इंटरनेट डेटा पेक्स को लेकर जंग छिड़ी हुई है। इसके साथ ही Jio ने पूरे बाजार में अपना दबदबा बनाया हुआ है और इसके साथ ही जियो अपने यूजर्स के लिए कम कीमत के डेटा प्लान्स को लॉन्च किया है।
जिसकी वजह से यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर ते है और इतना ही नहीं जियो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ फ्री एसएमएस भी देता है।
Jio देश के लोगों की जिंदगी को डिजिटल लाइफ बनाने की कोशिश कर रहा है, इसके लिए जियो ने यूजर्स के लिए कई तरह के डेटा प्लान्स और साथ ही जियोफोन्स लॉन्च किए है। वहीं जियो देश में टेक्नोलॉजी को भी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए 5 जुलाई 2018 को हुई एजीएम मीटिंग में कई बड़े एलान भी किए थे।
एजीएम मीटिंग के दौरान जियो ने मॉनसून हंगामा ऑफर की घोषणा की थी और इस ऑफर के तहत यूजर्स अपने पुराने फीचर फोन को मार्केट में मौजूदा जियोफोन से सिर्फ 501 रुपए का भुगतान करके बदल सकते है। जियो का यह प्लान 20 जुलाई 2018 शाम 5 बजे के एक मिनट पर शुरू हो जाएगा।
जियो अपने यूजर्स के इस जियोफोन में नया ऐप का निर्माण किया है, जिसका नाम ईकोसिस्टम है। यह ऐप यूजर्स को ज्ञान, शिक्षा के साथ मनोरंजन भी प्रदान करता है।
जियो देश की एक बड़ी आबादी तक टेक्नोलॉजी को पहुंचाने के लिए कड़े और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। जियो टेक्नोलॉजी की मदद से इस देश में समाजिक बदलाव लाने की प्रयास कर रहा है।
जियो अपने जियोफोन के जरिए कनेक्टिविटी को इतना सस्ता बना रहा है, जिससे लोग आसानी ने इंटरनेट एक्सिस कर पाएंगे। इसके साथ ही जियो डिजिटल लाइफ का अनुभव हर जिले, तालुक, ग्राम पंचायत और भारत के हर एक गांव में करवा रहे है।
500 मिलियन से ज्यादा भारतीय फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे है, वहीं इन फोन्स में इंटरनेट नहीं चलता है। लेकिन अब जियो फीचर फोन्स में इंटरनेट को एक्सिस करना संभव कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ पच्चीस मिलियन भारतीय पहले से ही जियोफोन का उपयोग कर रहे हैं और लाखों लोग अब जियोफोन को अपना सकते हैं, मॉनसून हंगामा ऑफर के साथ डिजिटल लाइफ में उनके प्रवेश की लागत न्यूनतम रह गई है।
ये भी पढ़े: गूगल को लगा झटका, एंड्रायड के एकाधिकार को लेकर यूरोपियन संघ ने लगाया 4.3 अरब यूरो का जुर्माना
बता दें कि लाखों-करोड़ों फीचर फोन उपयोगकर्ता अब आने वाले जियोफोन मॉनसून हंगामा ऑफर के साथ जियो डिजिटल लाइफ को अपनाने के लिए तैयार हैं। इस तरह की कम प्रवेश लागत वाला जियोफोन व्यावहारिक रूप से हर फीचर फोन यूजर्स के लिए पहली बार डेटा और इंटरनेट की ताकत को अनुभव करने के लिए संभव बनाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story