Jio ने 299 रुपये वाले प्लान में किया बड़ा बदलाव, यूजर्स को मिलेगा 4 जीबी से ज्यादा डेटा, जानें प्लान
देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने डेटा प्लान्स अपडेट कर रही है, वहीं इन कंपनियों की पूरी कोशिश है कि यूजर्स को अपनी तरफ खींचा जा सके। वहीं जियो ने अपने यूजर्स के लिए डबल धमाका ऑफर लॉन्च किया था।

देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने डेटा प्लान्स अपडेट कर रही है, वहीं इन कंपनियों की पूरी कोशिश है कि यूजर्स को अपनी तरफ खींचा जा सके। वहीं जियो ने अपने यूजर्स के लिए डबल धमाका ऑफर लॉन्च किया था, वहीं इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 3 जीबी डेटा दिया जा रहा है। लेकिन अब जियो ने एक बार फिर अपने प्लान को अपडेट किया है।
जियो ने 299 रुपये वाले प्लान को अपडेट कर दिया है, इसके साथ ही जियो अपने यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा ज्यादा दे रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार जियो अपने यूजर्स को 299 रुपये वाले प्लान के तहत प्रतिदिन 4.5 जीबी डेटा दे रहा है। इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिन की है। वहीं पहले इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 3 जीबी डेटा दे रहा था।
जियो 299 रुपये वाले प्लान के तहत अपने यूजर्स को डेटा के साथ कई अन्य सुविधाएं भी दे रहा है, जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स के साथ एसएमएस भी दे रहा है। अगर यूजर्स इस पैक को 30 जून से पहले रिचार्ज करवाते है तो कंपनी उन्हें रोजाना 4.5 जीबी डेटा देगी।
बता दें कि कंपनी अपने 299 रुपये वाले प्लान में फीफा 2018 वर्ल्ड कप की भी लाइव स्ट्रीमिंग दे रहा है, वहीं जियो अपने यूजर्स को इस सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App