खुशखबरी: Jio अपने यूजर्स को दे रहा है मुफ्त Jio Cricket Pack, हर दिन मिलेगा 2 जीबी डेटा, जानें पूरे प्लान के बारे में
आईपीएल 2018 को मद्देनजर रखते हुए जियो के अपने यूजर्स के लिए एक खास प्लान निकाला है, जिसमे जियो अपने यूजर्स को फाइनल मैच देखने के लिए मुफ्त डेटा देगा। वहीं इससे पहले जब आईपीएल का शुरूआत हुई थी, तो जियो ने 251 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया था।

आईपीएल 2018 को ध्यान में रखते हुए जियो के अपने यूजर्स के लिए एक खास प्लान लॉन्च किया है, जिसमें जियो अपने यूजर्स को फाइनल मैच देखने के लिए मुफ्त डेटा देगा।
वहीं इससे पहले जब आईपीएल 2018 शुरू हुआ था, तो जियो ने 251 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया था, जिसमें 51 दिन के लिए यूजर को 2 जीबी डेटा 4 जी की स्पीड से दिया था। इसके पीछे टेलीकॉम कंपनी का यहीं मकसद था कि अपने यूजर्स को 51 दिन तक रोज लाइव मैच दिखाया जा सके।
ये भी पढ़े: अगर 10 साल में पैसा डबल करना चाहते है तो इन बैंको में करवाए एफडी, जानें पूरी प्रक्रिया
अब आईपीएल का फाइनल मैच हो वाला है, इस मौके पर जियो ने अपना नया क्रिकेट पैक लॉन्च कर दिया है। इस पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा 4 जी की स्पीड से दिया जाएगा, साथ ही इस पैक की वैधता सिर्फ 4 दिन की होगी।
जियो के इस नए पैक में यूजर्स को कुल 8 जीबी डेटा फ्री मिलेगा, साथ ही अगर 2 जीबी डेटा खत्म हो जाता है तो इंटरनेट 64 केबीपीएस की स्पीड पर दिया जाएगा। इसके साथ ही जियो ने इस एड-ऑन प्लान प्लान के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है।
अगर यूजर्स इस प्लान को देखना चाहते है तो मायजियो एेप के माय प्लान्स के सेक्शन में जाकर देख सकते है। वहीं कंपनी ने मुफ्त दिए गए एड-ऑन प्लान की कीमत 101 रुपये रखी है और इस एड-ऑन प्लान में यूजर को फ्री कॉलिंग और एसएमएस नहीं दिए जाएंगे।
बता दें कि जब जियो ने 251 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था तो यह साफ कर दिया था कि यूजर इस डेटा पैक पर सिर्फ क्रिकेट देखने के लिए बाध्य नहीं है। साथ ही यूजर डेटा को किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
ये भी पढ़े: दोपहिया सवारों की जान बचाने के लिए, रिलायंस ने उठाया बड़ा कदम, देगी सुरक्षा कवच
साथ ही जियो का यूजर अब आईपीएल का फाइनल मैच जियो क्रिकेट प्ले नाम के लाइव मोबाइल पर देख सकता है और साथ ही क्रिकेट गेम का मजा भी ले सकता है। इस गेम में जियो ने अपने यूजर को रियल टाइम इंटरेक्शन का मौका दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App