Jio के इंटरनेशनल यूजर्स के लिए खुशखबरी, मिलेगी यह खास सर्विस, पहली बार होगी शुरू
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक खास सर्विस को लॉन्च किया है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा हैं कि इससे यूजर्स को भी फायदा हो सकता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 Nov 2018 1:07 PM GMT
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक खास सर्विस को लॉन्च किया है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा हैं कि इससे यूजर्स को भी फायदा हो सकता है।
जियो ने इनबाउंड वोल्ट की सर्विस को शुरू कर दिया है और इसकी वजह से इंटरनेशनल रोमिंग भी फ्री हो जाएगी। वहीं यह सुविधा भारत और जापान के बीच शुरू की जाएगी और इसके साथ ही जियो यह सुविधा देने वाला पहला 4जी नेटवर्क बन गया है।
Oppo A7 चीन में हुआ लॉन्च, ताकतवर बैटरी और डुअल कैमरे से हैं लेस, जानें कीमत और फीचर्स
इस सर्विस का फायदा उन लोगों को होगा, जो लोग जापान से भारत आएंगे और यहां कंपनी उन लोगों को एचडी वॉइस और हाई स्पीड डेटा की सुविधा भी देगी।
जियो ने इस सुविधा के लिए जापान के टेलीकॉम कंपनी नेटवर्क प्रोवाइडर केडीडीआई के साथ पार्टनरशिप की है। केडीडीआई अधिकारी ने कहा हैं कि जियो अपने यूजर्स को अच्छी सुविधा देता है और इसके साथ ही हम जियो के जरिए अपने यूजर्स का स्वागत करते है।
बिना पेट्रोल के 500 किमी चलेगी हुंडई की ये एसयूवी कार
इस सुविधा की वजह से जियो को वर्ल्ड क्लास नेटवर्क का लाभ हुआ है। बता दें कि ट्राई के अनुसार, 20 महीने से लगातार देश का सबसे बेस्ट नेटवर्क बना हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- International Roaming Jio Inbound Volte Telecom Company Jio Users India Japan 4G Network High Speed Internet KDDI Company Jio Plans jio phone jio pagla jio store jio music jio recharge jio rockers jio recharge offers jio apps download jio phone Tech Guide Technology Telecom News India News इंटरनेशनल रोमिंग जियो इंबाउंड वोल्ट टेलीकॉम कंपनी जियो यूजर्स भारत जापान 4जी नेटवर�
Next Story