जियो के इस प्लान के बाद, बार-बार रिचार्ज कराने का झंझट खत्म
जियो ने फिर से एक नया प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है।

जियो ने फिर से एक नया प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है। जियो ने हाल ही में अपने सभी प्लान के दरों में बढ़ोतरी की थी। जियो के इस तरह से प्लान के दर बढ़ाने से ग्राहकों में नाराजगी देखने को मिली थी।
ग्राहकों के नाराजगी को देखते हुए जियो ने अपने बहुप्रचलित 309 रुपये के प्लान को फिर से पेश किया है। पहले 309 रुपये के प्लान को जियो धन-धना-धन के नाम से बाजार में लाया गया था, जिसमें ग्राहकों को 84 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ-साथ प्रतिदिन 1-जीबी हाईस्पीड डेटा मिलता था।
यह भी पढ़ें- वोडाफोन के नए प्लान से ग्राहक खुश, जियो की हो गई छुट्टी
बाद में इस प्लान का नाम समर सरप्राईज रख दिया गया और इस प्लान के दर को बढ़ाकर 399 रुपया कर दिया था। जिसे दिवाली से फिर से बढ़ाकर 459 रुपया कर दिया गया। इस तरह से इस प्लान की दर को सिर्फ 6 महीने के अंदर 150 रुपया बढ़ा दिया गया।
जियो के नए 309 रुपये वाले प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ प्रतिदिन 1-जीबी हाईस्पीड डेटा मिलेगा। परन्तु इस प्लान की वैधता को 84 दिनों से घटाकर 47 दिनों के लिए कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- रिलायंस के उपभोक्ताओं पर है सबकी नजर, पेश कर रहे हैं दमदार ऑफर्स
जियो ने अपना दूसरा नया प्लान 1 वर्ष की वैधता के लिए पेश किया है। जियो के इस प्लान में ग्राहक को प्रतिदिन 1-जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। जियो का यह प्लान ग्राहकों को 4,999 रुपये में मिलेगा।
जियो का एक और प्लान 1 वर्ष की वैधता के साथ चल रहा है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 2-जीबी हाईस्पी़ड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलता है। मगर इस प्लान की कीमत 9,999 रुपये है। इस नए 1 वर्ष के प्लान के आ जाने से ग्राहक को एक लंबी वैधता वाला प्लान मिल गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App