खुशखबरी: Jio यूजर्स को मिलेगा शाहरुख खान से मिलने का मौका, बस करना होगा यह काम
आज की खबर Jio के यूजर्स के लिए खास खबर है। अगर आप भी बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से मिलना चाहते है, तो आपको इसके लिए जियो का एक ऑफर इस्तेमाल करने होगा।

आज की खबर Jio के यूजर्स के लिए खास खबर है। अगर आप भी बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से मिलना चाहते है, तो आपको इसके लिए जियो का एक ऑफर इस्तेमाल करने होगा।
जो भी यूजर्स इस ऑफर में पार्टिसिपेट करेंगे उन्हें शाहरुख खान से मिलाया जाएगा। साथ ही यूजर्स इससे कई इनाम भी जीत सकते है। आइए जानते है कैसे आप इसका लाभ उठा सकते है.....
JioPhone वाई-फाई हॉटस्पॉट फीचर को कर सकता है पेश, जानें इसके बारे में
Jio का ऑफर
जियो का यह ऑफर सिर्फ जियो के ग्राहक ही इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए यूजर्स को जियो ऐप में जाना होगा और ओपन करने पर शारुख के नाम से कॉन्टेंट दिखाई देगा और यूजर्स को उसपर टैप करना होगा। इतना करने के बाद यूजर्स के सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें शाहरुख खान से मिलने की जानकारी लिखी होगी।
जो यूजर्स शाहरुख खास से मिलना चाहते है, उन लोगों को अपने परिजनों के साथ दोस्तों को जियो के नेटवर्क को ज्वॉइन करने के लिए इनवाइट करना होगा और अगर कोई भी व्यक्ति नेटवर्क को ज्वॉइन कर लेता है, तो उस यूजर को शाहरुख से मिलाया जाएगा।
ये इनाम भी मिलेगा
सभी यूजर्स को एक निश्चित इनाम मिलेगा, जिसमें मूवी टिकट, ऑथेराइज्ड मर्चेंडाइज, 100 रुपये का डेटा वाउचर उपहार शामिल है। इसके साथ ही जियो यूजर्स को EaseMy Trip, AJIO.com, Faasos, VLCC, Shopclues, Oyo, Puma, Lenskart जैसे टॉप ब्रांड के डिस्काउंट कूपन्स भी देगी।
ऐसे करें पार्टिसिपेट
1. सबसे पहले यूजर्स को पार्टिसिपेट नाओ पर टैप करना होगा, इसके बाद एक पेज ओपन होगा। जिसमें एक मैसेज लिखा होगा।
2. इस मैसेज को यूजर अपने कॉन्टैक्ट में कम से कम 10 लोगों को भेजना होगा और लोगों को नेटवर्क से जोड़ने के लिए कहना होगा।
Huawei का Huawei Y9 2019 Amazon पर होगा लॉन्च, जानें इसकी खुबियां
3. जो यूजर्स ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे, उन्हें इनाम के तौर पर शाहरुख खान से मिलाया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Reliance Jio Jio Users Shahrukh khan Bollywood Mobile Phone Jio Offers jio offers in hindi jio offers number jio offers code jio offers on diwali jio offers 2019 jio offers recharge plans jio offers recharge cashback jio offers on paytm jio offers check number jio offers check code jio app jio.com shahrukh khan movie shahrukh khan son shahrukh khan zero movie shahrukh khan wifemshahrukh khan daughter shahrukh khan image shahrukh khan ki zero movie shahrukh khan song Technology Gadget News India News Har